महिला ने बनाया सबसे चौड़ी जीभ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखते ही उछल पड़ेंगे आप
जानकर यकीन नहीं करेंगे मगर अमेरिका में एक महिला ने दुनिया में सबसे चौड़ी जीभ होने का खिताब हासिल किया है। ब्रिटनी लैकायो की जीभ की चौड़ाई इतनी ज्यादा है कि ये हॉकी पक से ज्यादा बैठती है।
01 / 05
आपने तरह-तरह के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे सुना या पढ़ा जरूर होगा। इनमें कुछ लोगों ने ऐसे रिकॉर्ड्स बना दिए जिनके बारे में सुनकर सचमुच दिमाग घूम जाता है। यकीन नहीं करेंगे मगर अमेरिका में एक महिला ने ऐसा ही अजीब वर्ल्ड बनाकर सबको चौंका दिया।
02 / 05
महिला ने दुनिया में सबसे चौड़ी जीभ होने का रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक महिला का नाम ब्रिटनी लैकायो है जो अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं।
03 / 05
बताया गया कि ब्रिटनी लैकायो की जीभ की चौड़ाई रिकॉर्ड 7.90 सेमी यानी 3.11 इंच है। ये चौड़ाई हॉकी पक की चौड़ाई से ज्यादा और क्रेडिट कार्ड के आकार के करीब बराबर बैठती है।
04 / 05
मालूम हो कि 15 अगस्त 2024 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी साझा की और बताया कि महिलाओं में ब्रिटनी लैकायो की जीभ की चौड़ाई दुनिया में सबसे ज्यादा है।
05 / 05
इसके साथ ही उनका एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें वो अपनी चौड़ी जीभ को दिखाती हैं। इसमें उनकी चीभ सचमुच इतनी चौड़ी नजर आती है जो किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है।
लेटेस्ट फोटोज़
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited