महिला ने बनाया सबसे चौड़ी जीभ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखते ही उछल पड़ेंगे आप

जानकर यकीन नहीं करेंगे मगर अमेरिका में एक महिला ने दुनिया में सबसे चौड़ी जीभ होने का खिताब हासिल किया है। ब्रिटनी लैकायो की जीभ की चौड़ाई इतनी ज्यादा है कि ये हॉकी पक से ज्यादा बैठती है।

01 / 05
Share

आपने तरह-तरह के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे सुना या पढ़ा जरूर होगा। इनमें कुछ लोगों ने ऐसे रिकॉर्ड्स बना दिए जिनके बारे में सुनकर सचमुच दिमाग घूम जाता है। यकीन नहीं करेंगे मगर अमेरिका में एक महिला ने ऐसा ही अजीब वर्ल्ड बनाकर सबको चौंका दिया।

02 / 05
Share

महिला ने दुनिया में सबसे चौड़ी जीभ होने का रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक महिला का नाम ब्रिटनी लैकायो है जो अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं।

03 / 05
Share

बताया गया कि ब्रिटनी लैकायो की जीभ की चौड़ाई रिकॉर्ड 7.90 सेमी यानी 3.11 इंच है। ये चौड़ाई हॉकी पक की चौड़ाई से ज्यादा और क्रेडिट कार्ड के आकार के करीब बराबर बैठती है।

04 / 05
Share

मालूम हो कि 15 अगस्त 2024 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी साझा की और बताया कि महिलाओं में ब्रिटनी लैकायो की जीभ की चौड़ाई दुनिया में सबसे ज्यादा है।

05 / 05
Share

इसके साथ ही उनका एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें वो अपनी चौड़ी जीभ को दिखाती हैं। इसमें उनकी चीभ सचमुच इतनी चौड़ी नजर आती है जो किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है।