​कपल्‍स को 'दो हंसों का जोड़ा' क्यों कहते हैं, फिल्‍मों में सुना तो बहुत लेकिन अब इसका मतलब जानिए​

Why Couples Called Do Hanso Ka Joda: आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज हम आपको बताएंगे कि, कपल्‍स को दो हंसों का जोड़ा क्‍यों कहते हैं और इसका मतलब क्‍या है ?

कपल्स को दो हंसों का जोड़ा क्यों कहते हैं फिल्मों में सुना तो बहुत लेकिन अब इसका मतलब जानिए
01 / 06

​​कपल्‍स को 'दो हंसों का जोड़ा' क्यों कहते हैं, फिल्‍मों में सुना तो बहुत लेकिन अब इसका मतलब जानिए​

बॉलीवुड की फिल्मों में आपने कपल्स को दो हंसों का जोड़ा कहते हुए सुना होगा। ये सरनेम कपल क्यों दिया गया और इसका क्या मतलब है आप जानते हैं
02 / 06

​बॉलीवुड की फिल्‍मों में आपने कपल्‍स को दो हंसों का जोड़ा कहते हुए सुना होगा। ये सरनेम कपल क्‍यों दिया गया और इसका क्‍या मतलब है आप जानते हैं ?​

दरअसल कपल्स एक-दूसरे हंस की भांति प्यार करते हैं और उन्हीं की एक साथ रहते हैं। मगर इन सबके अलावा कपल को लोगों दो हंसों का जोड़ा एक और भी खास वजह से भी कहते हैं।
03 / 06

​दरअसल, कपल्‍स एक-दूसरे हंस की भांति प्‍यार करते हैं और उन्‍हीं की एक साथ रहते हैं। मगर इन सबके अलावा कपल को लोगों दो हंसों का जोड़ा एक और भी खास वजह से भी कहते हैं।​

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो हंसों का जोड़ा सालों-साल तक एक-दूजे के साथ रहता है और बहुत कम ही होता है कि ये एक-दूसरे से अलग हों।
04 / 06

​कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो हंसों का जोड़ा सालों-साल तक एक-दूजे के साथ रहता है और बहुत कम ही होता है कि ये एक-दूसरे से अलग हों।​

बहुत से मामले ऐसे भी होते हैं जब हंसों का जोड़ा पूरा जीवन साथ में ही बिताते हैं और ये अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखते हैं। तभी तो इन्हें गहरे प्यार का प्रतीक मानते हैं।
05 / 06

​बहुत से मामले ऐसे भी होते हैं जब हंसों का जोड़ा पूरा जीवन साथ में ही ब‍िताते हैं और ये अपने परिवार का भी पूरा ध्‍यान रखते हैं। तभी तो इन्‍हें गहरे प्‍यार का प्रतीक मानते हैं।​

हंसों के मिलन पर दिल की आकर्षक आकृति बनती है। यही वजह है कि इन्हें निश्छल प्रेमी की निशानी माना जाता है और कपल्स को इनकी संज्ञा दी जाती है।
06 / 06

हंसों के मिलन पर दिल की आकर्षक आकृति बनती है। यही वजह है कि, इन्‍हें निश्‍छल प्रेमी की निशानी माना जाता है और कपल्‍स को इनकी संज्ञा दी जाती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited