कपल्स को 'दो हंसों का जोड़ा' क्यों कहते हैं, फिल्मों में सुना तो बहुत लेकिन अब इसका मतलब जानिए
Why Couples Called Do Hanso Ka Joda: आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज हम आपको बताएंगे कि, कपल्स को दो हंसों का जोड़ा क्यों कहते हैं और इसका मतलब क्या है ?
01 / 06
कपल्स को 'दो हंसों का जोड़ा' क्यों कहते हैं, फिल्मों में सुना तो बहुत लेकिन अब इसका मतलब जानिए
02 / 06
बॉलीवुड की फिल्मों में आपने कपल्स को दो हंसों का जोड़ा कहते हुए सुना होगा। ये सरनेम कपल क्यों दिया गया और इसका क्या मतलब है आप जानते हैं ?
03 / 06
दरअसल, कपल्स एक-दूसरे हंस की भांति प्यार करते हैं और उन्हीं की एक साथ रहते हैं। मगर इन सबके अलावा कपल को लोगों दो हंसों का जोड़ा एक और भी खास वजह से भी कहते हैं।
04 / 06
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो हंसों का जोड़ा सालों-साल तक एक-दूजे के साथ रहता है और बहुत कम ही होता है कि ये एक-दूसरे से अलग हों।
05 / 06
बहुत से मामले ऐसे भी होते हैं जब हंसों का जोड़ा पूरा जीवन साथ में ही बिताते हैं और ये अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखते हैं। तभी तो इन्हें गहरे प्यार का प्रतीक मानते हैं।
06 / 06
हंसों के मिलन पर दिल की आकर्षक आकृति बनती है। यही वजह है कि, इन्हें निश्छल प्रेमी की निशानी माना जाता है और कपल्स को इनकी संज्ञा दी जाती है।
लेटेस्ट फोटोज़
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited