बिल गेट्स से मिलने के बाद डॉली चाय वाले को रखने पड़े बाउंसर, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

हाल ही में बिल गेट्स ने डॉली चाय वाले के साथ एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह उसकी दुकान से चाय पीते नजर आए थे। इसके बाद से डॉली चाय वाले को बाउंसर रखना पड़ गया और अब वह सुरक्षा के बीच चाय बेच रहे हैं।

01 / 05
Share

​बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉली चाय वाले की दुकान पर चाय पीते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसके बाद से ही डॉली की प्रसिद्धी अब और भी बढ़ गई है।​

02 / 05
Share

बीते दिनों अनंत-राधिका ​की प्री वेडिंग सेरेमनी में आए बिल गेट्स ने डॉली की दुकान पर चाय पी ली, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।

03 / 05
Share

​​अब ऐसे में डॉली के पास कई सारे मीडिया वाले पहुंचें थे और डॉली से बिल गेट्स को लेकर बात भी की थी। हालांकि, डॉली ने अपने बयान में कहा था कि उसे पता ही नहीं था कि उसके दुकान पर चाय पीने वाले शख्स बिल गेट्स हैं।​

04 / 05
Share

बता दें, डॉली नागपुर में चाय की टपरी लगाते हैं। वे अपने हेयर स्टाइल और ड्रेसिंस सेंस के लिए काफी फेमस हैं। उनके चाय बनाने और कस्टमर को देने का अंदाज भी काफी पसंद किया जाता है।

05 / 05
Share

बुधवार यानी 6 मार्च को डॉली ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि बाउंसर लगाने पड़े। ऐसे में अब डॉली सुरक्षा के बीच चाय सेल करते नजर आ रहे हैं।