लंबाई पता होगी मगर कुतुब मीनार की चौड़ाई जानते हैं आप?
यूनिस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल कुतुब मीनार को विश्व की सबसे ऊंची इमारतों में से एक माना जाता है। कुतुब मीनार की ऊंचाई करीब 72.5 मीटर है। मगर जानते हैं कि इसकी चौड़ाई कितनी है। इसका जवाब आज आपको चौंकाने वाला है।
01 / 05
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार को दुनिया की सबसे ऊंची ऐतिहासिक इमारतों में से एक माना जाता है। सैकड़ों साल पहले 13 शताब्दी में बनी ये इमारत आज भी अपनी जगह खड़ी हुई है।
02 / 05
कुतुब मीनार की लंबाई करीब 72.5 मीटर है। फीट में ये लंबाई करीब 240 फीट बैठती है। जमीन से इसकी चोटी तक पहुंचने के लिए करीब 379 सीढ़ियां चढ़ने पड़ती हैं।
03 / 05
मगर कभी दिमाग में सवाल आया है कि यूनिस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल इस इमारत की आखिर चौड़ाई कितनी होगी। क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल आया है?
04 / 05
अगर जवाब नहीं जानते हैं तो आज सुनकर आप चौंकने वाले हैं। जी हां दुनिया की सबसे ऊंची ऐतिहासिक इमारत में शामिल कुतुब मीनार का व्यास रिकॉर्ड 14.32 मीटर में फैला हुआ है।
05 / 05
फीट में इसकी चौड़ाई करीब 47 फीट तक बैठती है। इसी तरह चोटी पर कुतुब मीनार का प्यास 2.75 मीटर यानी 9 फीट के करीब बैठता है।
लेटेस्ट फोटोज़
सुबह उठते ही ये दो ड्रिंक जरूर पी लेते हैं बाबा रामदेव, नाश्ते में खाते हैं बस ये एक गोल चीज, सालों से कर रहे ऐसा
वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के हैट्रिक मैन, आखिरी नाम कुलदीप
IPL 2025 नीलामी में अनसोल्ड रहे प्लेयर ने SA20 में आतिशी पारी
धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों पर युजवेंद्र चहल ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी
युजवेंद्र चहल और धनश्री ने एक दूसरे को प्यार से दिए थे ये नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited