Bottle Shower Trend: आखिर क्या है 'बॉटल शावर ट्रेंड', जिसका हर कोई हुआ दीवाना

सोशल मीडिया पर इन दिनों 'बॉटल शावर ट्रेंड' काफी देखने को मिल रहा है। ऐसे में सभी इन्फ्लुएंसर्स भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं और इस पर रील्स बना रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर ये 'बॉटल शावर ट्रेंड' क्या है?

01 / 05
Share

सोशल मीडिया पर छाया 'बॉटल शावर ट्रेंड'

'बॉटल शावर ट्रेंड' का सोशल मीडिया पर काफी बोलबाला नजर आ रहा है। सभी लोग इस ट्रेंड को फॉलो करने में लगे हैं।

02 / 05
Share

क्या है 'बॉटल शावर ट्रेंड'?

इस ट्रेंड में कपल्स या बाकी लोग पानी के बोतल में छेद करके उसके दबाकर घुमाते हैं, जिससे उनके ऊपर शावर जैसा पानी गिरता है।

03 / 05
Share

कपल्स ने फॉलो किया 'बॉटल शावर ट्रेंड'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'बॉटल शावर ट्रेंड' को कपल्स ने फॉलो किया, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है।

04 / 05
Share

बाप-बेटी ने भी फॉलो किया ये ट्रेंड

एक बाप ने अपनी छोटी सी जान के साथ इस ट्रेंड को फॉलो किया, जिसकी तस्वीर आपका दिल जीत लेगी।

05 / 05
Share

दादा-दादी ने भी फॉलो किया ट्रेंड

इस ट्रेंड को फॉलो करने में दादा-दादी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी 'बॉटल शावर ट्रेंड' को फॉलो किया।