25 हजार वोल्ट पाते ही हवा में बात करती है ट्रेन, आसमानी बिजली का करंट जानकर थरथर कांपेंगे

Voltage of Lightning: बरसात का मौसम आते ही आसमानी बिजली चमकनी शुरू हो जाती है। आपने कई बार सुना होगा कि आसमानी बिजली धरती पर गिरी है, जिससे कई लोगों की मौत हो गई है। आज हम आपको आसमानी बिजली के बारे में जरूरी चीजें बताएंगे।

01 / 05
Share

कितने वोल्ट के करंट से चलती है ट्रेन

क्या आप जानते हैं कि एक ट्रेन कितने वोल्ट के करंट से चलती है। बता दें कि ट्रेन चलाने के लिए 25 हजार वोल्ट का करंट चाहिए होता है, जिसके बाद कोई ट्रेन हवा में बातें करने लगती है।और पढ़ें

02 / 05
Share

ट्रेन के करंट से कितना ज्यादा है आसमानी बिजली का करंट

क्या आप जानते हैं कि आसमानी बिजली का करंट कितना है और ट्रेन में जितना करंट चाहिए होता है, आसमानी बिजली का करंट उससे कितना ज्यादा होता है। इस सवाल का जवाब आपके होश उड़ा देगा।और पढ़ें

03 / 05
Share

10 करोड़ वोल्ट

आपको जानकर हैरानी होगी कि आसमानी बिजली का करंट 10 करोड़ वोल्ट का होता है। इसका मतलब यह हुआ कि आसमानी बिजली का करंट ट्रेन को दी जाने वाली बिजली के करंट से 4000 गुना ज्यादा होता है।और पढ़ें

04 / 05
Share

झुलस जाते हैं पेड़ और पौधे

आपने देखा होगा कि जहां पर आसमानी बिजली गिरती है, वहां पर बड़े से बड़े पेड़ और पौधे पूरी तरह से झुलस जाते हैं।और पढ़ें

05 / 05
Share

गलती से इंसान पड़ गया नीचे

अगर आसमानी बिजली के नीचे गलती से भी कोई इंसान पड़ गया तो उसकी मौत निश्चित है। कई बार तो इंसान की लाश कोयला बन जाती है।और पढ़ें