Photos: इन जानवरों पर कोबरा का जहर भी नहीं करता काम, कोई जमीन तो कोई आसमान का है शिकारी

सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोग भाग खड़े होते हैं। इस लिस्ट में जानवर भी आते हैं। लेकिन कुछ ऐसे जानवर भी होते हैं जिन पर सांपों का जहर भी बेअसर हो जाता है। तो आइए जानते हैं इन जानवरों के नाम..

01 / 06
Share

सेक्रेटरी बर्ड

सेक्रेटरी बर्ड स्नेक किलिंग बर्ड नाम से काफी चर्चित है, जो अफ्रीका में पाया जाता है। इसके पंजे किसी खंजर जैसे होते हैं, जो सांपों के लिए किसी काल से कम नहीं है।

02 / 06
Share

नेवला

नेवला सांपों का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। उनके खून में एक खास प्रकार का प्रोटीन पाया जाता है, जिसके चलते उनपर कोई जहर काम नहीं करता।

03 / 06
Share

ओपोसम

ओपोसम का इम्यून सिस्टम काफी तगड़ा होता है, जो विषैले सांपों के जहर को बेअसर कर देता है।

04 / 06
Share

हनी बेजर

हनी बेजर को एक निडर जानवर के रूप में भी जाना जाता है। इसके आगे शेर-बाघ जैसे खूंखार जानवर भी थर-थर कांपते हैं। इन पर सांपों के जहर का कोई असर नहीं होता।

05 / 06
Share

हेजहॉग

हेजहॉग एक साहसी जानवर के रूप में जाने जाते हैं, जिन पर कुछ प्रजातियों के सांपों के जहर असर नहीं होता है।

06 / 06
Share

स्लो लोरिस

स्लो लोरिस एक तरल पदार्थ निकालता है, जो काफी जहरीला होता है। इस विषैली लार के आगे सांप का जहर का कोई असर नहीं होता।