बूझो तो जानें ! एक ऐसा नाम जो नदी, फूल, फिल्म और हीरोइन का भी नाम है

Viral News: सोशल मीडिया आपने रोजाना कई तरह के क्विज खेले होंगे। आज हम आपके लिए एक ऐसा कठिन सा क्विज लेकर आए हैं जिसका जवाब देना काफी मुश्किल है। आपको एक ऐसा नाम बताना है जो एक नदी, एक फूल, एक फिल्म और एक हीरोइन के नाम पर है ?

01 / 06
Share

​आइए जानते हैं इस क्विज का जवाब:​

02 / 06
Share

​ये है वो कॉमन नाम​

एक नदी, एक फूल, एक फिल्म और एक हीरोइन के नाम पर केवल ही नाम 'मंदाकिनी' है।

03 / 06
Share

​मंदाकिनी नदी​

विकिपीडिया के मुताबिक, मंदाकिनी नदी भारत के उत्तराखण्ड राज्य में बहने वाली एक हिमालयाई नदी है। यह अलकनन्दा नदी की एक मुख्य उपनदी है, जो स्वयं गंगा नदी की एक स्रोतधारा है। इस नदी का उद्दगम स्थान उत्तराखण्ड में केदारनाथ के निकट है। मन्दाकिनी का स्रोत केदारनाथ के निकट चाराबाड़ी हिमनद है। (Photo Credit: Wikkipedia)

04 / 06
Share

​मंदाकिनी फूल​

मंदाकिनी का फूल मीठी सुगंध वाला पीले रंग का फूल होता है।

05 / 06
Share

​मंदाकिनी फिल्‍म​

सोशल साइट क्‍योरा के मुताबिक, 'मंदाकिनी' रमेश सुर्वे द्वारा निर्देशित कन्नड़ फिल्म है, इसके निर्माता बीके श्रीनिवास हैं। संगीत के. कल्याण ने दिया है। मुख्य भूमिकाएँ रश्मि और चेतन ने निभाई हैं।

06 / 06
Share

​मंदाकिनी हीरोइन​

मंदाकिनी एक पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्हें हिंदी फिल्म राम तेरी गंगा मैली में उनकी भूमिका के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है।