​न अरहर, न मूंग तो फिर कौन है दालों का राजा, फायदे सुनकर रोज खाना शुरू कर देंगे​

King of Pulses: भारत में कई प्रकार की दालें पाई जाती हैं। हर दाल शरीर को किसी न किसी प्रकार से फायदा ही पहुंचाते हैं, लेकिन क्‍या आपको ये पता है कि, दालों का राजा किसे कहा जाता है ? अगर नहीं, तो आपको इस स्‍टोरी में जवाब मिल जाएगा।

तो चलिए फिर जानते हैं कि कौन है दालों का बादहशाह
01 / 07

​तो चलिए फिर जानते हैं कि, कौन है दालों का बादहशाह:​

भारत में खान-पान
02 / 07

​भारत में खान-पान​

भारत में लोगों को खाने-पीने का शौका काफी ज्‍यादा है। यही वजह है कि भारत के हर शहर में खाने-पीने के लिए कोई न कोई स्‍वादिष्‍ट चीज मिल जाएगी।

विदेशियों की पसंदीदा जगह
03 / 07

​विदेशियों की पसंदीदा जगह​

अगर विदेशियों से फेवरेट फूड डेस्टिनेशन के बारे में पूछा जाए तो वे भी अक्‍सर भारत का नाम लेते हुए ही दिखते हैं।

दालों का प्रभाव
04 / 07

​दालों का प्रभाव​

मसालों के मामले में तो भारत सबसे समृद्ध देश है ही, इनके अलावा भारत दालों के लिए भी फेमस है। भारत में कई प्रकार की दालों का उत्‍पादन होता है।

दालों का राजा
05 / 07

​दालों का राजा​

लेकिन क्‍या आप ये जानते हैं भारत में किस दाल को दालों का राजा कहा जाता है ? हालांकि आपको तो पता ही होगा कि भारत में कितने प्रकार की दालें पाई जाती हैं। उन्‍हीं में से एक दाल ऐसी है जिसे दालों का बादशाह कहा जाता है।

ये रहा जवाब
06 / 07

​ये रहा जवाब​

अरहर, मूंग और उड़द को अगर आप जवाब समझ रहे हैं तो ये बिल्कुल गलत जवाब है। क्‍योंकि चना दाल को दालों का राजा कहा जाता है।

ये रहे फायदे
07 / 07

​ये रहे फायदे​

चने की दाल में आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम, सोडियम, और फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है। यह शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के साथ-साथ हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाती है, कंट्रोल करती है। पीलिया रोग दूर करती है और पेट को दुरुस्‍त रखने के अलावा हड्डियां-इम्‍युनिटी मजबूत बनाती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited