सब्जियों का राजा आलू है, मगर रानी कौन है ? नहीं जानते हैं तो जान लीजिए
Interesting Facts: सब्जियों के बारे में तरह-तरह के फैक्ट्स आपने सुने होंगे। सोशल मीडिया पर वायरल होते ऐसे फैक्ट्स की पुष्टि तो नहीं की जा सकती है, लेकिन ये दावे आम बोलचाल के आधार पर किए जाते हैं। इन्हीं फैक्ट्स में आज हम बात करेंगे सब्जियों की रानी की...क्योंकि, आलू सब्जियों का राजा होता है ये तो सबको पता है, लेकिन सब्जियों की रानी कौन है ये किसी को नहीं पता होता।
आइए जानते हैं कि, आखिर कौन है सब्जियों की रानी:
सब्जियां
कहा जाता है कि, हरी सब्जियां खाने से शरीर को ताकत के साथ-साथ पौष्टिकता भी मिलती है। यही वजह है कि डॉक्टर्स बच्चे, बड़े और बूढ़े सभी को हरी सब्जियों का सेवन करने की सलाह देते हैं।
सब्जियों का राजा
आप सभी ने सुना होगा कि, आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है। ऐसा दावा किया जाता है कि, आलू में काफी अच्छी मात्रा में फाइबर होता है जो कि, पाचन तंत्र को सुधारने के साथ-साथ कब्ज की बीमारी में सहायक होता है। इसके साथ-साथ वजन कंट्रोल करने में भी आलू प्रभावी होता है।
तो फिर रानी कौन
अब जब हमने आलू के राजा के बारे में बता दिया है तो क्या आप सब्जियों की रानी के बारे में बता पांएगे। दरअसल, इस सवाल का जवाब कई बार सामान्य ज्ञान के तौर पर भी पूछ लिया जाता है, लेकिन कई लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता होता है।
ये रहा जवाब
दरअसल, सब्जियों की रानी और कोई नहीं बल्कि 'मिर्च' कहलाती है। दावा है कि, हरी मिर्च के सेवन से मोटापे को कम कर सकते हैं। हरी मिर्च में कैप्साइसिन नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकता है। (डिस्क्लेमर: इस खबर में किए गए दावे मेडिकल तौर पर सत्यापित नहीं हैं और ही प्रामाणिक हैं, इसलिए टाइम्स नाउ नवभारत इनकी पुष्टि नहीं करता है।)
ODI क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
Jan 19, 2025
दिन-रात पापा के कमरे के चक्कर काट रही है सारा अली खान, सैफ अली खान को नजरों से दूर नहीं होने दे रही लाडली बिटिया
जोड़ों में जमे यूरिक एसिड का दुश्मन हैं ये लाल फल, खरोंच-खरोंचकर निकालेंगे बाहर, घुटनों की किटकिट होगी खत्म
GHKKPM 7 Maha Twist: प्यार में चूर होकर हदें पार करेंगे सवि और रजत, मौत के मुंह में समाएगा कियान
मुंह की बदबू ने किया शर्मिंदा तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, हमेशा खुलकर ले पाएंगे ताजा सांस
TRAIN का फुलफॉर्म क्या होता है, पढ़ाकू भी नहीं जानते होंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited