World Chocolate Day: दालचीनी से स्वीट पोटैटो तक, ये हैं दुनिया की 5 सबसे अजीब टेस्ट वाली चॉकलेट
World Chocolate Day 2024: आज पूरी दुनिया में विश्व चॉकलेट दिवस मनाया जाता है। हर साल इसे 7 जुलाई के दिन ही मनाया जाता है, लेकिन आज हम आपको इस मौके पर दुनिया की 5 सबसे अजीबोगरीब स्वाद वाली चॉकलेट के बारे में बताएंगे। इन चॉकलेट्स का नाम सुनकर हो सकता है आपको चक्कर आ जाएं।
आइए जानते हैं दुनिया की 5 सबसे अजीब टेस्ट वाली चॉकलेट के नाम:
स्वीट पोटैटो किट (Sweet Potato Kit)
कैट स्वीट पोटैटो को जापान में एक नया ही रूप दिया गया है। यहां स्वीट पोटैटो फ्लेवर्ड की चॉकलेट खाने को मिलती है।
फ्रेंच टोस्ट चॉकलेट (French Toast Chocolate)
सुबह के ब्रेकफास्ट में तो आपने फ्रेंच टोस्ट खूब खाया होगा, लेकिन कुछ समय पहले ही फ्रेंच टोस्ट की भी चॉकलेट इजाद की गई थी। ये खाने में एक दम फ्रेंच टोस्ट का टेस्ट देती है।
इंडियन करी चॉकलेट (Indian Curry Chocolate)
इंडियन करी फ्लेवर की चॉकलेट भारतीय मसालों का स्वाद चखने के लिए बनाई गई है, हालांकि ये चॉकलेट भारत में नहीं मिलेगी।
दालचीनी और मिर्च चॉकलेट (Cinnamon and Chili Chocolate)
दालचीनी और मिर्च फ्लेवर्ड की चॉकलेट मैक्सिकन लोगों को बहुत पसंद है। यहां के लोगों ने इसे लाल मिर्च और डार्क चॉकलेट के साथ मिलकर बनाया है।
ग्रीन टी फ्लेवर्ड चॉकलेट (Green Tea Flavored Chocolate)
ग्रीन टी चॉकलेट जापान में मिलती है, जहां इस चॉकलेट को बड़े मजे से खाया जाता है।
JEE Mains Revision Techniques: जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस याद रखने का स्मार्ट तरीका
विराट और रोहित भी नहीं कर सकते, जो केएल राहुल ने किया है
Stars Spotted Today: उदास चेहरे के साथ पति सैफ से मिलने पहुंचीं करीना, तैमूर ने भी अस्पताल पहुंच लिया पापा का हालचाल
भारतीय स्टार्टअप्स ने किस सेक्टर में निकाली सबसे ज्यादा नौकरी, एक बार जरूर पढ़ें
दिन-रात पापा के कमरे के चक्कर काट रही है सारा अली खान, सैफ अली खान को नजरों से दूर नहीं होने दे रही लाडली बिटिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited