होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Photos: दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क, जहां ड्राइव करना हर किसी के बस की बात नहीं, हैवी ड्राइवर की भी हालत हो जाती है पंचर

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां काफी खतरनाक सड़कें हैं। आज हम आपको इन्हीं में से एक खतरनाक सड़क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी हालत पंचर हो जाएगी। ये सड़क दुनिया के सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है।

दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क
01 / 05
Share

दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क

दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहां की सड़कें बेहद खतरनाक हैं। एक ऐसी ही खतरनाक सड़के के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

हैवी ड्राइवर का भी घुम जाता है दिमाग हैवी ड्राइवर का भी घुम जाता है दिमाग
02 / 05
Share

हैवी ड्राइवर का भी घुम जाता है दिमाग

इस सड़क पर हैवी ड्राइवर लोगों का भी दिमाग घुम जाता है और ड्राइविंग करने में उनकी भी हालत पंचर हो जाती है।

03 / 05
Share

हर किसी के बस की बात नहीं

दरअसल, हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक D915 सड़क की है, जो तुर्की में स्थित है।

04 / 05
Share

नॉर्थ-ईस्ट एंटोलिया को काले सागर से जोड़ती है

ये खतरनाक सड़क तुर्की के नॉर्थ-ईस्ट एंटोलिया को काले सागर से जोड़ती है, जिस पर ड्राइविंग करना हर किसी के बस की बात नहीं है।

05 / 05
Share

6600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है ये सड़क

इस सड़क को लेकर कहा जाता है कि ये समुद्र तल से 5600-6600 फीट तक की ऊंचाई पर स्थित है, जिस पर 38 बेहद ही शॉर्प मोड़ (जिसे हेयरिन टर्न कहा जाता है) हैं, जहां गाड़ी मोड़ने पर किसी को भी पसीना आ सकता है।