धरती पर नहीं है दुनिया का सबसे महंगा होटल, रात बिताने के लिए जाना पड़ता है पानी की गहराई में

दुनिया में कई लग्जरी होटल मौजूद हैं। ये होटल फाइव से लेकर 7 स्टार सुविधाएं भी देते हैं, जिनका किराया लाखों-करोड़ों में होता है। दुनियाभर के कई बड़े आलिशान होटलों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन हम आपको दुनिया के सबसे महंगे होटल के बारे में बताएंगे, जो धरती पर तो मौजूद ही नहीं है। इस होटल में रात बिताने के लिए आपको पानी के अंदर जाना पड़ता है। यह वाकई चौंकाने वाला है और इस होटल के एक रात के किराए में आप एक आलीशान घर भी खरीद सकते हैं।

01 / 05
Share

​पानी के अंदर मौजूद है होटल​

दुनिया का सबसे महंगा होटल पानी के अंदर मौजूद है। आप सोच रहे होंगे पानी के अंदर क्या ही सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन यहां दुनियाभर की वो सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक आलीशान होटल में होती हैं।

02 / 05
Share

​समुद्र की गहराई में सबमरीन होटल​

यह होटल एक सबमरीन होटल है, जिसका नाम होटल द लवर्स डीप है। यह होटल एक पनडुब्बी में बना हुआ है और कैरेबियन द्वीप राष्ट्र सेंट लूसिया में स्थित है।

03 / 05
Share

पानी के अंदर मिलते हैं शानदार नजारे

अक्सर लोग ऐसे होटल जिनते हैं जो समुद्र के किनारे मौजूद हों या जहां से अच्छे नजारे देखने को मिलेंगे। द लवर्स डी होटल का एक अलग ही एक्सपीरियंस है। यहां रुकने वाले लोगों को पानी के अंदर के नजारे देखने को मिलते हैं।

04 / 05
Share

​खर्च जानकर उड़ सकते हैं होश​

पानी के अंदर मौजूद इस होटल में एक दिन बिताना काफी मुश्किल है। आम आदमी के तो बस की ही बात नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां रुकने का एक दिन का किराया 2,17,34,450 रुपये है।

05 / 05
Share

​ये मिलती हैं सुविधाएं​

इस होटल में रुकने वाले मेहमानों को अपना पर्सनल कुक दिया जाता है। वहीं महंगी से महंगी वाइन और आसपास घूमने के लिए पर्सनल हेलीकॉप्टर तक दिया जाता है।