पंजाबी गानों की डिमांड इतनी है कि आये दिन कोई ना कोई नया गाना रिलीज होता रहता है। अब इस लिस्ट में एक और नए पंजाबी गाने का नाम जुड़ गया है। इस गाने को मनकीरत औलख ने गाया है। Glock नाम से इस गाने को एक्सक्लूसिव तौर पर गाना ऐप पर भी सुना जा सकता है। गाने के वीडियो में मनकीरत औलख के साथ कमल खंगूरा भी नजर आ रहीं हैं। गाने के बोल सबी भिंडर ने लिखे हैं और इसके निर्देशक रूपन बाल और रूबल जीटीआर हैं। गाने की खास बात ये है कि इस गाने में महंगी-महंगी कारों का इस्तेमाल किया गया है।