Mankirt Aulakh Latest Punjabi Song : महंगी कारें और फुल टशन में दिखे मनकीरत, नया गाना Glock हुआ रिलीज

पंजाबी सॉन्ग
Updated Dec 04, 2019 | 15:46 IST

Mankirt Aulakh Song Glock Out: मनकीरत औलख का नया गाना Glock र‍िलीज हो गया है। फुल टशन वाले इस गाने में उनके साथ कमल खंगूरा हैं।

पंजाबी गानों की डिमांड इतनी है कि आये दिन कोई ना कोई नया गाना रिलीज होता रहता है। अब इस लिस्ट में एक और नए पंजाबी गाने का नाम जुड़ गया है। इस गाने को मनकीरत औलख ने गाया है। Glock नाम से इस गाने को एक्‍सक्‍लूस‍िव तौर पर गाना ऐप पर भी सुना जा सकता है। गाने के वीड‍ियो में मनकीरत औलख के साथ कमल खंगूरा भी नजर आ रहीं हैं। गाने के बोल सबी भिंडर ने लिखे हैं और इसके निर्देशक रूपन बाल और रूबल जीटीआर हैं। गाने की खास बात ये है कि इस गाने में महंगी-महंगी कारों का इस्तेमाल किया गया है। 


 

अगली खबर