26 July 2024 Rashifal: इन दो राशियों के लिए आज का दिन रहेगा खतरनाक, मिल सकता है धोखा, रहें सतर्क

26 July 2024 Rashifal In Hindi: आज का दिन दो राशि वालों के लिए मुश्किल साबित हो सकता है। करियर से लेकर स्वास्थ्य जीवन तक में परेशानियां आ सकती हैं। ऐसे में इन राशियों के लोगों को सतर्क रहना होगा।

Aaj Ka Rashifal 26 July 2024

26 July 2024 Rashifal In Hindi: ज्योतिष शास्त्र अनुसार आज मेष राशि वालों का अपने परिवार वालों के साथ झगड़ा हो सकता है। ऐसे में आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। तो वहीं वृषभ राशि वालों को आज बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। लेकिन लव लाइफ में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। हेल्थ को लेकर भी टेंशन में रहेंगे। मिथुन राशि के जो जातक नौकरी बदलने की सोच रहे हैं उनके लिए ये समय काफी अनुकूल रहेगा। चलिए जानते हैं आज का विस्तृत राशिफल।

मेष- चंद्रमा द्वादश व गुरु द्वितीय गोचर करके करियर में रुकावट को समाप्त करेगा। आपकी परेशानी का मुख्य कारण किसी न्यू बिजनेस डील का फाइनल न होना था।जॉब में सफल रहेंगे, न्यू पोस्ट चेंज लाभ देगी। फैमिली में विवादों से बचें। छात्र शिक्षा व करियर में सफल रहेंगे। व लाइफ बेहतर रहेगा। आज का उपाय -- श्री कार्तिकेय जी की उपासना करें। मूंग का दान आपके लिए हितकर रहेगा। शुभ रंग --नारंगी व लाल। आज का शुभ अंक -01 व 03

वृष-गुरु व एकादश चन्द्रमा व्यवसाय में बड़े लाभ की सम्भावना दे सकता है। रियल स्टेट से जुड़े लोग सफल रहेंगे। लव लाइफ में विवाद से बचें। बिजनेस को लेकर खुश रहेंगे। हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे। खान पान पर नियंत्रण रहे। आज का उपाय -भगवान विष्णु जी की पूजा करते रहें। श्री सूक्त का पाठ करें। शुभ रंग --नीला व आसमानी । आज का शुभ अंक --01 व 02

End Of Feed