28 January 2025 Rashifal: आज इन सात राशियों पर बरसेगी मंगल देव की कृपा, समलता चूमेगी कदम
28 January 2025 Rashifal: आज कई राशियों पर मंगल देव की विशेष कृपा रहेगी। जिस वजह से इन राशियों के लोग हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। जानिए आपकी राशि के लिए आज का दिन कैसा है।
28 January 2025 Rashifal
28 January 2025 Rashifal In Hindi: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सफलता भरा साबित होगा। करियर में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलेगी। वृषभ राशि वालों को नौकरी में कुछ विशेष प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं। मिथुन राशि वालों को अटका हुआ धन प्राप्त होगा। लव लाइफ अच्छी रहेगी। कर्क राशि वालों को बिजनेस में ग्रोथ मिलेगी। आपके लिए दिन काफी भाग्यशाली रहेगा। जानिए बाकी राशि के लोगों के लिए आज का दिन कैसा है।
आज का राशिफल 28 जनवरी 2025
मेष-छात्रों के लिए आज का दिवस सफलता भरा रहेगा। चन्द्रमा भाग्य भाव में है। हेल्थ प्राब्लम रहेगी। करियर में सफलता के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए आज प्रयास करें। युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। टीचिंग, आईटी व बैंकिंग जॉब में प्रोमोशन में सफलता मिलेगी। धार्मिक कार्यों से शांति मिलेगी। आज का उपाय ---भगवान शंकर जी की उपासना व तिल -कम्बल का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा। शुभ रंग --पीला व नारंगी। आज का शुभ अंक --01 व 09
वृष-अष्टम चन्द्रमा स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल है। करियर में प्रोग्रेस का नए तरीके से प्रयास करें। छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। बीपी के पेशेन्ट हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे। आज का उपाय --श्री सूक्तम का पाठ करें। गाय को गुड़ खिलाएं।शुभ रंग --नीला व हरा। आज का शुभ अंक --01 व 09
मिथुन-जॉब में नवीन अवसरों को देने वाला दिवस मंगलकारी है। उस सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। बिजनेस में आज का दिन रोमांचकारी रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। जल्द किसी न्यू बिजनेस की प्लानिंग करें। आज का उपाय --श्री सूक्त का पाठ करें।कम्बल का दान करना अच्छा रहेगा। शुभ रंग --हरा व नीला। आज का शुभ अंक --04 व 06
कर्क- राशि स्वामी चन्द्रमा खष्ठम व एकादश गुरु जॉब के लिए अनुकूल हैं। बिजनेस ग्रोथ में सफलता है। अभी प्रमोशन में लगातार प्रयास करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल रही है।ऑफिस वर्क को लेकर तनाव आ सकता है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। आप भाग्यशाली हैं कि आपको इतना अच्छा लव पार्टनर मिला है। वाणी व व्यवहार में मृदुभाषिता हो। आज का उपाय --श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। गुड़ व अनार का दान फलदायी है। शुभ रंग --पीला व नारंगी। आज का शुभ अंक -04 व 06
सिंह- राशि स्वामी सूर्य मकर व चन्द्रमा धनु में है। जॉब प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे। उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी। बैंकिंग व मीडिया जॉब को शुक्र सफल करेगा।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। धार्मिक यात्रा की संभावना है। स्टूडेंट्स सही दिशा में अध्ययन करें। आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना करें। अन्न व कम्बल का दान करें। शुभ रंग --सफेद व असमानी। आज का शुभ अंक --05 व 08
कन्या---चतुर्थ चन्द्रमा गोचर मैनेजमेंट व आईटी फील्ड के स्टूडेंट्स के सपोर्ट में हैं। छात्र अग्रिम अध्ययन हेतु विदेश जाने की प्लाननिंग कर सकते हैं। सुदूर यात्रा की योजनाओं को टालें मत। गुरु व चन्द्रमा जॉब सम्बंधित यात्रा सफल करेगी। गृह निर्माण सम्बन्धी कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा।लव लाइफ बेहतर रहेगी। स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा। आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना करें तथा उनको लाल वस्त्र व फल अर्पित करें। कम्बल व ऊनी वस्त्रों का दान करें। शुभ रंग --बैगनी व आसमानी। आज का शुभ अंक --02 व 06
तुला--जॉब में कुछ नवीन पद प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। चन्द्रमा तृतीय बिजनेसमैन को लाभान्वित करेंगे। नई व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर प्रयासरत रहेंगे। लव लाइफ में रोमांटिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। ज्यादा मानसिक सोच हानिप्रद हो सकती है। आज का उपाय --श्री विष्णु उपासना करें तथा पीले ऊनी वस्त्रों का दान करें। शुभ रंग --सफेद व आसमानी। आज का शुभ अंक --02व 05
वृश्चिक- धन का आगमन होगा। मंगल व शुक्र जॉब व बिजनेस में संघर्ष के बाद ही सफलता देंगे। स्टूडेंट्स के करियर को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं अब समाप्त होंगी। उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। आज का उपाय -श्री कृष्ण जी की उपासना करें। मूंग व गुड़ का दान करें। आज का शुभ अंक --01 व 03। शुभ रंग -नारंगी व सफेद
धनु-करियर में सफलता से मन प्रसन्न रहेगा। चन्द्रमा इसी राशि में हैं। छात्र अपने स्टडी को और बेहतर करें। पॉलिटिक्स में सफलता को लेकर खुश रहेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। दैहिक संताप से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। आज का उपाय --गुरु व बड़े भाई का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। अनार व कम्बल का दान उत्तम फलदायी है। शुभ रंग --बैगनी व लाल ।आज का शुभ अंक --02 व 06
मकर--सूर्य इसी राशि में व चन्द्रमा द्वादश रहेंगे। व्यवसाय में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। संयमित दिनचर्या से ही जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। लव लाइफ तनावग्रस्त हो सकती है। आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। सप्त अन्न का दान करें। श्री सुंदरकांड का पाठ करें। शुभ रंग --आसमानी व हरा। आज का शुभ अंक --01 व 03
कुम्भ--, शनि इसी राशि में व चन्द्रमा एकादश हैं। बिजनेस को लेकर कन्फ्यूज रह सकते हैं। सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। कुछ अधीनस्थ कर्मचारी प्रॉब्लम दे सकते हैं। आज बिजनेस में एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। आज का उपाय --भगवान शंकर जी की उपासना करें। श्री शिवपुराण का पाठ करें। शुभ रंग -सफेद व आसमानी। आज का शुभ अंक -02 व 03
मीन- गुरु तृतीय व चन्द्रमा धनु में रहकर जॉब वर्क में बिजी करेंगे। परिवार में अपने निहित दायित्व को सही दिशा देंगे। स्टूडेंट्स का करियर सफल रहेगा व अध्ययन को लेकर खुश रहेंगे। व्यय की अधिकता रहेगी। लव लाइफ में इमोशन से बचें। सुंदर यात्रा संभावित है। लव पार्टनर को फूलों का गुलिस्तां गिफ्ट करें। आज का उपाय -श्री सूक्त के पाठ से आर्थिक समस्या का समाधान होगा। कम्बल का दान करते रहें। शुभ रंग --नारंगी व पीला। आज का शुभ अंक --01 व 09
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
27 January 2025 Rashifal In Hindi: आज प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का पावन दिन 5 राशियों के लिए रहेगा अत्यंत शुभ, महादेव की कृपा से बनेंगे सारे काम
Aaj Ka Rashifal 26 January 2025: कुम्भ राशि वालों को नौकरी में आ सकती है परेशानी तो वृष राशि वालों को मिलेगा रूका हुआ धन, जानें 26 जनवरी को कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल
Aaj Ka Rashifal 25 January 2025: इन 2 राशियों को है सतर्क रहने की जरूरत तो कल इस एक राशि की बदलेगी किस्मत, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल
Aaj Ka Rashifal 24 January 2025: आज 4 राशि वालों के लिए नौकरी में प्रमोशन के बन रहे योग, जानिए बाकियों के लिए दिन कैसा रहेगा
Aaj Ka Rashifal 23 January 2025: आज इन तीन राशियों को होगा फायदा, तो वहीं कुछ राशियों को झेलना पड़ सकता है नुकसान, पढ़िए आज का राशिफल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited