आज का धनु राशिफल, 22 नवंबर 2022: किसी भी तरह के मतभेद में न पड़ते चले जाएं
Aaj Ka Dhanu Rashifal 22 November 2022, Sagittarius Horoscope Today in Hindi: क्या करें – काम और कारोबार को बेहतर करने की जरूरत है और अगर आपके प्रदर्शन में किसी भी तरह की कमी आई है तो आपकों उन कमियों की ओर देखना होगा ताकि आप उन्हें सुधार भी सकें। अगर कुछ नया सीखने का या करने का मौका है तो उसका पूरा फायदा उठा लें।
आज का धनु राशिफल, 22 नवंबर 2022
Aaj Ka Dhanu Rashifal 22 November 2022, Sagittarius Horoscope Today in Hindi: धनु (Sagittarius) – अपनी आर्थिक स्तिथि को लेकर मन में अविश्वास भी हो सकता है और चिंताएं भी हो सकती हैं, पर इसका बड़ा कारण यह है की यह नुकसान भरा समय है और नुकसान से बचना ही होगा। जिंदगी में लोगों के प्रति अच्छा सोचना अच्छी बात है पर उसके चलते अगर आपका नुकसान हो जाए तो यह आपकी गलती है, क्योंकि जरूरत से ज्यादा उदारवादी होते चले जाना भी ठीक नहीं है।
क्या करें – काम और कारोबार को बेहतर करने की जरूरत है और अगर आपके प्रदर्शन में किसी भी तरह की कमी आई है तो आपकों उन कमियों की ओर देखना होगा ताकि आप उन्हें सुधार भी सकें। अगर कुछ नया सीखने का या करने का मौका है तो उसका पूरा फायदा उठा लें।
क्या न करें – किसी भी तरह के मतभेद में न पड़ते चले जाएं। मतभेद का एक बड़ा कारण यह होता है की जब आपकी इच्छाएं पूरी न हो रही हों तो आपसे गलती हो जाती है और विचार नहीं मिलते, इसलिए अपनी इच्छाओं को भी थाम लें ताकि कोई ऐसी स्तिथि ही न बने जो आपको किसी तकरार या झगड़े की ओर ले जाती चली जाए।
धन दौलत – पैसे को हर रूप से संभाले रखना होगा क्योंकि यह समय आपकी परेशानियाँ दिखा रहा है। काम और कारोबार में भी स्थिरता बनाए रखनी होगी और लोगों को नाराज करते चले जाने से भी बचना होगा ताकि आपकी समृद्धि पर किसी भी तरह का बुरा असर बिल्कुल न आए।
मेहनत – मेहनत करने का समय है क्योंकि मेहनत से ही आप अपने हालात को बेहतर कर सकते हैं। इस चीज का सीधा असर यह है की आपकी मेहनत से आपकी समृद्धि बढ़ सकती है जिसका दूरगामी अच्छा परिणाम आपको मिलता चला जाए, पर अपने कामकाज में मेहनत करने से आपको स्थिरता मिल सकती है जिससे आपको भविष्य में फायदा ही होगा।
Horoscope Today, 22 November 2022: मेष |वृषभ | मिथुन | कर्क | सिंह |कन्या | तुला | वृश्चिक | धनु | मकर | कुंभ | मीन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक कपूर author
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited