आज का कर्क राशिफल, 25 दिसंबर 2022: जमीन- जायदाद के लिए समय अनुकूल नहीं, करनी पड़ सकती है मशक्कत
Aaj Ka Kark Rashifal 25 December 2022, Cancer Horoscope Today in Hindi: समय कुछ ऐसा है कि जमीन जायदाद से जुड़े मुद्दे सामने आ सकते हैं। इसे संवारने के लिए कोशिश और मेहनत करने की जरूरत है। हालांकि यह समय जमीन जायदाद में निवेश करने के लिए अनुकूल नहीं है।
Aaj Ka Kark Rashifal 25 December 2022, Cancer Horoscope Today in Hindi: कर्क (Cancer) –लोगों के प्रति आपकी सद्भावना बनी रहनी चाहिए, ऐसा करने से ही हालात बेहतर हो पाएंगे पर यह समय थोड़ा सा कठिन है, इसलिए लोगों की नाराजगियां भी सहनी पड़ सकती है।संबंधित खबरें
क्या करें –किसी भी बात में गलतफहमी पैदा हो सकती है इसलिए हर छोटी बात को संभालते चले जाना कहीं ज्यादा जरूरी होगा, घर-परिवार में भी किसी भी तरह के तकरार से बचने की जरूरत पड़ेगी।संबंधित खबरें
क्या न करें –लोगों के विचार अच्छे हो सकते हैं पर लोगों की ओर से अगर दबाव बनता चला जाए, तो यह आपके लिए ठीक नहीं है. तालमेल जरूर बनाएं पर उनको अपनी जिंदगी मे उतनी ही दखलअंदाजी करने दें, जितनी जरूरत है, उससे ज्यादा कुछ भी आपके हित में नहीं है।संबंधित खबरें
रिश्ते-नाते - घर-परिवार में रिश्तों को संभालने के लिए कोशिश करनी होगी, अपने जीवनसाथी को समझने में आपके सफल प्रयास रहे हैं पर घर-परिवार के और रिश्ते आपसे उलझे हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते बहस छिड़ी रह सकती है और यही ही ठीक नहीं है।संबंधित खबरें
जमीन-जायदाद - अगर जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई झगड़ा है तो उसमें बहुत सारा अविश्वास हो सकता है, जब तक अपना मन साफ नहीं करेंगे तो वो झगड़े भी सुलझेंगे नहीं और विवाद बढ़ता चला जाएगा. इसलिए किसी जमीन-जायदाद के मसले को संवारने के लिए यह समय अनुकूल नहीं है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक कपूर author
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited