आज का कुम्भ राशिफल, 21 दिसंबर 2022: कामकाज की स्थिति ठीक नहीं, मेहनत में हो रही है आनाकानी
Aaj Ka Kumbh Rashifal 21 December 2022, Aquarius Horoscope Today in Hindi: इन दिनों काम और कारोबार की स्थिति ठीक ठाक नहीं चल रही है। क्योंकि आप मन लगाकर काम नहीं कर पा रहे हैं। आप मेहनत से भाग रहे हैं जो आपको परेशानी में डाल सकता है। आपको अभी जरूरत है मन से और खूब लगन से काम करने की। तभी आप एक सफल व्यक्ति बन पाएंगे।
Aaj Kumbh Rashifal 21 December 2022, Aquarius Horoscope Today in Hindi: कुम्भ (Aquarius) – काम के प्रति अपनी लगन भी बढ़ानी होगी और कामकाज के क्षेत्र में विचारों के मतभेद से भी बचना होगा. उसके कई सारे कारण है- गलती भरा योग है और आपका अहंकार भी लोगों को आपसे दूर कर सकता है, इसलिए भी हर चीज को संभाले रखने का प्रयास करना होगा।
क्या करें – कई तरह के विकल्प हो सकते हैं आपके सामने, जिस बारे में सोचा जा सकता है. पर उसके लिए आपको पहले अपने मन को साफ करना होगा और हर चीज को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश करनी होगी. अपनी मानसिकता को सुधारना पड़ेगा ताकि आप कमियों की बजाय अच्छाईयों की ओर देखते चले जाएं.
क्या न करें – अपने भाई-बहनों से विचार-विमर्श करें और घर-परिवार में सहजता बनाए रखने की कोशिश करें, पर इसका यह मतलब नहीं है कि आप यह सबकुछ अपने असंतोष को बढ़ा के करें. मन में खुशी रहेगी तभी रिश्ते संभलते हैं और कोई कमी नहीं रहती.
रिश्ते-नाते - रिश्तों की अच्छाई को समझें और उनसे जुड़े रहें. इस बात को भी समझें कि रोजमर्रा की चुनौतियां बने रहना एक स्वाभाविक सी बात है और इसलिए आपको लोगों के प्रति अपने मन को साफ कर लेने की जरूरत है. लोगों से जो भी मतभेद बन रहा है, वो आपके मन का बनाया हुआ है या आपकी सख्त होती हुई विचार धारा से आपकी परेशानियां बढ़ी हुई हैं.
मेहनत - मेहनत आप कर नहीं पा रहें जितनी होनी चाहिए इसलिए आपका मन किसी चीज में लग नहीं रहा. काम और कारोबार में भी लगन की कमी इसी वजह से हो रही है क्योंकि आप अपनी मेहनत से दूर हटते चले जा रहे हैं. अपने भरोसे को बहुत ज्यादा सुधारने की जरूरत है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
दीपक कपूर author
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited