होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आज का मकर राशिफल, 07 दिसंबर 2022: आर्थिक स्थिति ठीक, पर गर्लफ्रेंड से हो सकता है ब्रेक अप

Aaj Ka makar Rashifal 07 December 2022, Capricorn Horoscope Today in Hindi: आपकी आर्थिक स्थिति तो ठीक चल रही है। पर प्यार-मोहब्बत के रिश्ते में आप थोड़े पीछे रह गए हैं। रिश्ते में तनाव इतना ज्यादा हो गया है कि रिश्ते अब टूटने के कगार पर आ चुकी है। रिश्तों को बैलेंस करके चलना सीखना होगा। अन्यथा आपसी दूरी बहुत अधिक बन जाएगी।

Makar Rashifal TodayMakar Rashifal TodayMakar Rashifal Today

Makar Rashifal, 07 December 2022

Aaj Ka makar Rashifal 07 December 2022, Capricorn Horoscope Today in Hindi: मकर (Capricorn) –घर-परिवार में रिश्तों को बनाए रखने का मौका मिल रहा है पर लोगों की अच्छाई की वजह से भी आपकी कोशिशें कामयाब हो रही है. पर इस समय की कमी यह है कि किसी प्यार-मुहब्बत के रिश्ते को संभालना कठिन ही होता चला जा रहा है. लोगों का दिल जीतना है तो अपनी विनम्रता बनाए रखनी होगी.

क्या करें –धन लाभ हो सकता है और उस लाभ को संभाले रखने की प्राथमिकता भी बनी रहनी चाहिए, यह उससे भी जरूरी बात है. कामकाज की स्थिरता बनाए रखना भी इस समय इसलिए जरूरी है क्योंकि तकदीर को आजमाने के प्रयास में आपसे गलती भी हो सकती है.

End Of Feed