आज का मीन राशिफल, 21 दिसंबर 2022 : तकदीर का मिलेगा पूरा साथ, पर मन रह सकता है अशांत
Aaj Ka meen Rashifal 21 December 2022, pisces Horoscope Today in Hindi: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास है। उनके है काम में तकदीर का पूरा साथ मिला हुआ है। लेकिन दिक्कत ये है कि आप अपने खुशियों से असंतुष्ट हैं। मन में कोई न कोई बात लगातार ट्रिगर कर रही है कि आपके साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। पर बार-बार बस यही सोचते रहना भी ठीक नहीं है।
Aaj Ka meen Rashifal 21 December 2022, pisces Horoscope Today in Hindi: मीन (Pisces) – हालात कितने भी अच्छे क्यों ना हो, अगर आप उदास है और परेशान हैं तो कोई भी अच्छे हालात आपको खुशी नहीं दे सकते, इसलिए अपनी मानसिकता को बदल लेने की जरूरत है. किसी प्यार-मुहब्बत के रिश्ते को ले के भी आपके मन में बहुत सारा उतार-चढ़ाव हो सकता है।
क्या करें – भरोसा बनाए रखें, सबकुछ ठीक होता चला जाएगा और उस भरोसे के चलते आप अपने हालात को एक-एक कदम आगे बढ़ाते हुए बेहतर करते चले जाएंगे. आपकी शख्सियत में निखार आया है, पर आपको अपने व्यवहार को लचीला बना लेने की भी जरूरत है.
क्या न करें – काम और कारोबार के क्षेत्र में सबकुछ ठीक होने के बावजूद आपको लोगों की बात को ज्यादा सुनना होगा और उनकी अच्छी सलाह पे चलना होगा. जिंदगी की चुनौतियां भी इसी बात पे निर्भर करेंगी कि आप लोगों को कितना संभाल पाएं, सिर्फ अपनी ही बात ना कहते चले जाएं. रिश्तों में भी तालमेल बनाए रखने की कोशिश करें ताकि काम और कारोबार में भी अच्छे बनते हुए संबंधों का फल आपको बखूबी मिलता चला जाए.
धन-दौलत - पैसे की स्थिति ठीक है और कामकाज में भी आप पैसा लगाने के लिए इच्छूक हैं ताकि काम और कारोबार को बढ़ावा दिया जा सके. आमदनी भी बनी हुई है और यह एक बड़ा आशीर्वाद है जिसके चलते सबकुछ आपके लिए संभला हुआ है.
तकदीर और भाग्य - सबकुछ ठीक होने के बावजूद आप तकदीर से खुश नहीं हैं क्योंकि आपको लगता है कि हालात ने आपका पूरा साथ नहीं दिया, हम सब ऐसा सोचते हैं पर इसमें सच्चाई नहीं है और ऐसा सोच के परेशान होते रहना भी ठीक नहीं है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक कपूर author
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited