आज का मेष राशिफल, 21 दिसंबर 2022 खुश रहें,अपनी मुश्किलों को अपने मन में बढ़ाते ना चले जाएं
Aaj Ka Mesh Rashifal 21 December 2022, Aries Horoscope Today in Hindi:किसी भी तरह की परेशानी को या नुकसान भरी स्थिति को ध्यान पूर्वक समझने की जरूरत है ताकि उसे आप संभाल भी पाएं.रूकावटें आपने अपने मन में बिठा रखी हैं जिसकी वजह से मुश्किलें पैदा हो रही हैं.इसी के चलते आपकी चिंताएं नजर आ रही हैं
Aaj Ka Mesh Rashifal 21 December 2022, Aries Horoscope Today in Hindi: मेष (Aries) – मन परेशान है क्योंकि आपने कुछ ज्यादा ही सोचना शुरू कर दिया है और इसी के चलते आपकी चिंताएं नजर आ रही हैं. जिंदगी की चुनौतियां बने रहना एक बात है, पर उनकी वजह से परेशान होते चले जाना ठीक नहीं है।
क्या करें – किसी भी तरह की परेशानी को या नुकसान भरी स्थिति को ध्यान पूर्वक समझने की जरूरत है ताकि उसे आप संभाल भी पाएं. कारण बहुत सारे हो सकते हैं और आपके लिए अच्छे-भले कामकाज की स्थिति के पीछे भी छुपे हुए कारण बने हुए हैं, जिस ओर आपको ध्यान देना पड़ेगा पर सबसे ज्यादा जरूरत यह पड़ेगी कि आप बहुत ज्यादा उदारवादी होते चले जाने से बचे रहें.
क्या न करें – तकदीर के भरोसे बिल्कुल ना चलें क्योंकि ऐसा करने से नुकसान आपका ही हो सकता है. जरूरत से ज्यादा खर्चे बढ़ते चले जाएं तो वो भी एक नुकसान की स्थिति है इसलिए ऐसी कोई गलती ना करें जिसके चलते आपकी मानसिकता भी बढ़े और आपकी आर्थिक स्थिति पर भी कोई बुरा असर पड़ता चला जाए.
धन-दौलत - पैसे को संभाले रखने के लिए और बनाए रखने के लिए आपने बहुत प्रयास किया है और इसका अच्छा असर यह हुआ है कि आपने अपनी कोशिशों में सफलता प्राप्त की है पर कमी यह है कि आप उस बेहतर होती हुई आर्थिक स्थिति से भी खुश नहीं हैं. हो सकता है, आपकी उम्मीदें ज्यादा हों और हो सकता है आप की परेशान रहने की आदत बनती जा रही हो और यही ठीक नहीं है.
रूकावटें और चुनौतियां - रूकावटें आपने अपने मन में बिठा रखी हैं जिसकी वजह से मुश्किलें पैदा हो रही हैं. अपनी कही हुई बात की वजह से भी आप मुश्किलों में ही पड़ते चले जा रहे है, जिसके लिए आपको बहुत सारा धैर्य बनाए रखना होगा. कोशिश यह भी करनी होगी कि आप थोड़ा सा खुश रहें ताकि आप अपनी मुश्किलों को अपने मन में बढ़ाते ना चले जाएं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्षों से ज्यादा का विशाल अनुभव है। दीपक कपूर बीते 25 ...और देखें
Aaj Ka Rashifal 20 January 2025: जानिए आज किन राशि वालों की किस्मत में लिखा है पैसा ही पैसा, पढ़ें अपना आज का राशिफल यहां
Aaj Ka Rashifal 19 January 2025: वृष राशि को मिलेगी नौकरी में तरक्की तो धनु राशि वालों का बिगड़ सकता है स्वास्थ, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल
Aaj Ka Rashifal 18 January 2025: कन्या राशि की तरक्की के हैं योग तो वृष राशि वालों का हो सकता है उच्चाधिकारियों से विवाद, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल
Aaj Ka Rashifal 17 January 2025: सकट चौथ के दिन इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत, इस एक राशि पर बसरेगी बप्पा की कृपा, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल
Aaj Ka Rashifal 16 January 2025: गुरुवार के दिन इन पांच राशियों पर बनेगी विष्णु जी की कृपा, जानें सारी राशियों का राशिफल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited