आज का मिथुन राशिफल, 28 नवंबर 2022: लाइफ पार्टनर से हो सकती है लड़ाई, थोड़ा संभल कर रहने की है जरुरत
Aaj Ka Mithun Rashifal 28 November 2022, Gemini Horoscope Today in Hindi: किसी भी तरह के कदम उठाने से पहले चीजों को अच्छी तरह से परख लें तो आप खतरे से बच सकते हैं। नहीं तो आर्थिक स्थिति के साथ-साथ आपके लव लाइफ में भी परेशानी आ सकती है। बता दें कि आपके लाइफ पार्टनर के साथ झगड़े होने की संभावना है।
Mithun Rashifal 28 November 2022
Aaj Ka Mithun Rashifal 28 November 2022, Gemini Horoscope Today in Hindi: मिथुन (Gemini) – किसी भी तरह का खतरा मोल लेना इस समय ठीक नहीं है क्योंकि जरूरी नहीं है की हालात आपकी हर तरह से मदद ही करें इसलिए अपनी आर्थिक स्तिथि को कमजोर न करते चले जाएँ। अपनी बचत को भी बनाए रखें ताकि आपका पैसा आपको भविष्य में संभालता चला जाए।संबंधित खबरें
क्या करें – अपनी कोशिशों को बहुत ऊंचे स्तर तक ले जाना होगा। चाहे एक एक कदम ही आगे बढ़ाएं लेकिन अपने प्रयास में केंद्रित रहना होगा तभी जाकर आप अपने आसपास के लोगों के विचारों को संभाल पाएंगे।संबंधित खबरें
क्या न करें – किसी भी तरह का जोखिम न उठायें क्योंकि यह समय किसी भी तरह के खतरे के लिए अनुकूल नहीं है। सबकुछ अच्छा लग रहा है पर फिर भी पीठ पीछे नुकसान भरी स्तिथि हो सकती है जिसे संभालना आसान नहीं है, इसलिए इस समय किसी भी तरह की गलती न करते चले जाएँ।संबंधित खबरें
प्यार मोहब्बत – किसी प्यार मोहब्बत के रिश्ते में बहुत सारी कठिनाइयाँ हो सकती हैं। आपका मन भी उलझा हुआ है और रुकावटें भी हैं। लोग भी आपको उस तरह से मदद नहीं कर पा रहे या समर्थन नहीं दे पा रहे, इसलिए इस समय रिश्तों को संभालना आसान भी नहीं है।संबंधित खबरें
काम और कारोबार – काम और कारोबार के प्रति अपना मन लगाए रखना होगा क्योंकि वही इस समय आपकी प्राथमिकता का क्षेत्र है। जब भी मिलाजुला सा समय हो तो अपनी प्राथमिकताओं को जरूर समझ लेना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से ही लाभ होता है और आप अपने समय का सदुपयोग कर पाते हैं ताकि आप अपनी प्राथमिकताओं की ओर अपनी लगन बनाए रखें।संबंधित खबरें
Horoscope Today, 28 November 2022: मेष | वृषभ | मिथुन | कर्क | सिंह | कन्या | तुला | वृश्चिक | धनु | मकर | कुंभ | मीनसंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक कपूर author
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited