आज का राशिफल: मिथुन, कन्या और वृश्चिक राशि वालों को अथाह धन की होगी प्राप्ति, पढ़ें दैनिक राशिफल यहां
Horoscope 2 February 2024 In Hindi: शुक्रवार का दिन कई राशि वालों के आर्थिक मामलों के लिए शानदार रहेगा। तो कुछ राशियों के लोगों को सावधानी बरतनी होगी। यहां जानिए अपना दैनिक राशिफल।
Aaj Ka Rashifal 2 February 2024
मेष राशि
छात्रों के लिए आज का दिवस सफलता भरा रहेगा। बिजनेस प्राब्लम रहेगी। जॉब में सफलता के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए आज प्रयास करें। युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। टीचिंग, आईटी व बैंकिंग जॉब में प्रोमोशन में सफलता मिलेगी। धार्मिक कार्यों से शांति मिलेगी।
आज का उपाय ---हनुमान जी की उपासना व कम्बल का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा।
शुभ रंग --पीला व नारंगी।
आज का शुभ अंक --01 व 09
वृषभ राशि
बड़ा व्यवसाय एक टीम वर्क है। बिजनेस अनुबंध का नए तरीके से प्रयास करें। छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। बीपी के पेशेन्ट हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे।
आज का उपाय --सुंदरकांड का पाठ करें। गाय को पालक खिलाएं।
शुभ रंग --नीला व सफेद।
आज का शुभ अंक --01 व 09
मिथुन राशि
आईटी व बैंकिंग जॉब में नवीन अवसरों को देने वाला दिवस मंगलकारी है। उस सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। बिजनेस में आज का दिन रोमांचकारी रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। जल्द किसी न्यू बिजनेस की प्लानिंग करें।
आज का उपाय --श्री सूक्त का पाठ करें। कम्बल का दान करना अच्छा रहेगा।
शुभ रंग --हरा व नीला।
आज का शुभ अंक --02 व 03
कर्क राशि
जॉब में लगातार प्रयास करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल रही है। ऑफिस वर्क को लेकर तनाव आ सकता है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। आप भाग्यशाली हैं कि आपको इतना अच्छा लव पार्टनर मिला है। वाणी व व्यवहार में मृदुभाषिता हो।
आज का उपाय --सुंदरकांड का पाठ करें। गुड़ व अनार का दान फलदायी है।
शुभ रंग --लाल व सफेद।
आज का शुभ अंक -04 व 07
सिंह राशि
बिजनेस प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे। मित्रों की सहायता मिलेगी। संतान के विवाह के लिए प्रयास सफल रहेगा। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं ।धार्मिक यात्रा की संभावना है। स्टूडेंट्स सही दिशा में अध्ययन करें।
आज का उपाय --भगवान विष्णु जी की उपासना करें। अन्न व कम्बल का दान करें।
शुभ रंग --पीला व असमानी।
आज का शुभ अंक --05 व 06
कन्या राशि
छात्र अग्रिम अध्ययन हेतु विदेश जाने की प्लाननिंग कर सकते हैं। सुदूर यात्रा की योजनाओं को टालें मत। गुरु व चन्द्रमा जॉब सम्बंधित यात्रा सफल करेगी। गृह निर्माण सम्बन्धी कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा। लव लाइफ बेहतर रहेगी। स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा।
आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना करें तथा उनको लाल वस्त्र व फल अर्पित करें। कम्बल व ऊनी वस्त्रों का दान करें।
शुभ रंग --बैगनी व हरा।
आज का शुभ अंक --05 व 06
तुला राशि
राजनीति में कुछ नवीन पद प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे। व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर प्रयासरत रहेंगे। लव लाइफ में रोमांटिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। ज्यादा मानसिक सोच हानिप्रद हो सकती
आज का उपाय --श्री विष्णु उपासना करें तथा ऊनी वस्त्रों का दान करें।
शुभ रंग --हरा व आसमानी।
आज का शुभ अंक --04 व 07
वृश्चिक राशि
धन का आगमन होगा। जॉब व बिजनेस में सफलता मिलेगी। ऑफिस वर्क को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं अब समाप्त होंगी। उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा।
आज का उपाय -श्री गणेश जी की उपासना करें। हरे वस्त्र का दान करें।
आज का शुभ अंक --06 व 08।
शुभ रंग -पीला व सफेद
धनु राशि
बिजनेस में सफलता से मन प्रसन्न रहेगा। जॉब वर्क को और बेहतर करें। संतान की सफलता को लेकर खुश रहेंगे। व्यावसायिक सफलता से आर्थिक संताप से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे।
आज का उपाय --बड़े भाई का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। अनार का दान उत्तम फलदायी है।
शुभ रंग --बैगनी व लाल।
आज का शुभ अंक --04 व 06
मकर राशि
जॉब में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य की स्थिति पहले से बेहतर होगी। लीवर के पेशेन्ट को खान पान के प्रति सचेत रहना होगा। संयमित दिनचर्या से ही जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। लव लाइफ तनावग्रस्त हो सकती है।
आज का उपाय --श्री गणेश जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। सप्त अन्न का दान करें।श्री अरण्यकाण्ड का पाठ करें।
शुभ रंग --आसमानी व बैगनी।
आज का शुभ अंक --05 व 08
कुंभ राशि
बिजनेस को लेकर अब खुश रह सकते हैं। जॉब में सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। छात्रों को निगेटिव सोच व निर्णय में अनिश्चितता प्रॉब्लम दे सकते हैं। आज बिजनेस में एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
आज का उपाय --भगवान विष्णु जी की उपासना करें। श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग -सफेद व आसमानी।
आज का शुभ अंक -02 व 03
मीन राशि
बिजनेस वर्क में बिजी रहेंगे। व्यावसायिक पद्धति को सही दिशा देंगे। करियर सफल रहेगा व जाँब को लेकर खुश रहेंगे। व्यय की अधिकता रहेगी। लव लाइफ में विवादों से बचें। थोड़ा तनाव संभावित है। लव पार्टनर को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें।
आज का उपाय --हनुमानबाहुक के पाठ से दैहिक व दैविक समस्या का समाधान होगा। कम्बल का दान करते रहें।
शुभ रंग --पीला व सफेद।
आज का शुभ अंक --01 व 09
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited