Aaj Ka Rashifal 27 December 2023: मेष से लेकर मीन तक जानें कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का हाल
Aaj Ka Rashifal 27 December 2023: मेष राशि के लिए आज का दिन बिजनेस में मुनाफा लेकर आएगा। वहीं मिथुन राशि वाले नये बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। यहां जानें सारी 12 राशियों का क्या होगा हाल।
Aaj ka Rashifal
Aaj Ka Rashifal 27 December 2023 : ग्रहों की चाल के अनुसार 27 दिसंबर का दिन मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। मिथुन राशि के जातक नये काम की शुरुआत कर सकते हैं। सिंह राशि के जातक जॉब में तरक्की कर सकते हैं। कन्या राशि के विद्यार्थियों को मेहनत से सफलता हासिल होगी। वहीं मीन राशि के जातक बिजनेस को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। यहां जानिए सभी 12 राशियों का क्या होगा हाल। यहां पढ़ें दैनिक राशिफल।संबंधित खबरें
मेष राशिफल संबंधित खबरें
आज का दिवस आर्थिक खुशियों से भरा दिन रहेगा। जॉब व व्यवसाय में सफल रहेंगे। सन्तान की प्रगति से खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। आज सांयकाल बाहर डिनर पर रहेंगे। ऑफिस कार्यों में सफलता के लिए टीम में सामंजस्य बैठाना आपके लिए हितकर रहेगा। अति भावुकता से बचने का प्रयास करें।संबंधित खबरें
आज का उपाय --श्री सूक्त का पाठ व तिल का दान करें।संबंधित खबरें
शुभ रंग -लाल व पीला ।
शुभ अंक --01 व 02
वृष राशिफल संबंधित खबरें
रुके हुए धन की प्राप्ति की सम्भावना है। बिजनेस में आर्थिक प्रगति आपके मन को रोमांचित कर देगी। संतान की प्रगति में बड़ी सफलता मिल सकती है। वाणी पर संयम रखें।शुक्र रिश्तों में माधुर्यता देगा । जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।संबंधित खबरें
आज का उपाय -----श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। गो माता को पालक खिलाएं।संबंधित खबरें
शुभ रंग --नीला व हरा।
शुभ अंक -05 व 07
मिथुन राशिफल संबंधित खबरें
आज का दिन बिजनेस में कई नवीन अवसरों को देने वाला है। इस सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। आईटी व बैंकिंग जॉब के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। छात्रों को करियर में नवीन अवसर प्राप्त होगा। संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी लेकिन वाद विवाद की संभावना भी है।।संबंधित खबरें
आज का उपाय --सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 पाठ करें।संबंधित खबरें
शुभ रंग --हरा व सफेद ।
शुभ अंक -02 व 03
कर्क राशिफल संबंधित खबरें
छात्र करियर में नवीन अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इधर जॉब चेंज के लिए लगातार प्रयास करने के बावजूद भी कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पा रही है। आज की व्यावसायिक डील भविष्य में बेहतर परिणाम देगी। लव लाइफ में नया मोड़ आ सकता है।आप भाग्यशाली हैं कि आपको इतना अच्छा लव पार्टनर मिला है।संबंधित खबरें
आज का उपाय --श्री गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करें।फलों व कम्बल का दान श्रेयष्कर है।संबंधित खबरें
शुभ रंग --नारंगी व लाल।
शुभ अंक --01 व 09
सिंह राशिफल संबंधित खबरें
आप जॉब में किसी विशेष पोजिशन को लेकर प्रयासरत रहेंगे। आपसे ऊपर के अधिकारियों की सहायता मिलेगी। करियर में सफलता के लिए निरन्तर प्रयास करें ।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं।आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। क्रोध पर संयम रखें।संबंधित खबरें
आज का उपाय --सुंदरकांड का पाठ करें।गुड़ व तिल का दान करें।संबंधित खबरें
शुभ रंग --लाल व पीला।
शुभ अंक --01 व 09
कन्या राशिफल संबंधित खबरें
स्टूडेंट्स को अपने पढ़ाई की शैली में बदलाव लाना होगा। टेक्निकल व मैनेजमेंट स्टडी स्किल को फॉलो करें। बहुत दिनों से लंबित धार्मिक यात्रा की योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे। कोई रुका सरकारी कार्य पूर्ण हो जाएगा।लव लाइफ बेहतर रहेगी। आज का उपाय -श्री सूक्त का पाठ करें। जरूरत मन्दों को ऊनी वस्त्र व कम्बल का दान करे।संबंधित खबरें
शुभ रंग -हरा व आसमानी।
शुभ अंक -04 व 08
तुला राशिफल संबंधित खबरें
शुक्र वित्तीय मनोरथ पूर्ण करेंगे।। आईटी व बैंकिंग जॉब में सफलता मिलेगी। मित्रों संग धार्मिक यात्रा पर जाएंगे। यह धार्मिक यात्रा आपके मन को शांत व तनाव से मुक्त रखेगी। ऑफिस वर्क में जरा सी भी लापरवाही हानिप्रद हो सकती है। लव लाइफ को लेकर लंबी जर्नी का प्लान करेंगे। संबंधित खबरें
आज का उपाय -श्री गणेश जी की उपासना करें व उनको दूर्वा व मोदक अर्पित करें।।संबंधित खबरें
शुभ रंग --नीला व बैगनी।
शुभ अंक --05 व 06
वृश्चिक राशिफल संबंधित खबरें
मङ्गल धन का आगमन कराएगा। चन्द्रमा शुभ धार्मिक यात्रा कराएंगे।मन धार्मिक भावनाओं से भरा रहेगा।स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। आज अन्न का त्याग करना लाभप्रद रहेगा। लव लाइफ बेहतर रहेगी।संबंधित खबरें
आज के उपाय-- तिल व कम्बल का दान करने से बिगड़े कार्य बनते हैं। संबंधित खबरें
शुभ रंग --नारंगी व पीला।
शुभ अंक --01 व 02
धनु राशिफल संबंधित खबरें
गुरु व चन्द्रमा आध्यात्मिक उन्नयन देगा। किसी धार्मिक अनुष्ठान से मन प्रसन्न रहेगा।आर्थिक पक्ष को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। लव लाइफ बहुत ही अच्छी रहेगी। जॉब को लेकर खुश रहेंगे। प्रेम भरा जीवन आपको रोमांचित करेगा।आज का उपाय -- भगवान शिव को गंगा जल व दुग्ध सपर्पित करें। इस कार्य को करने से दैहिक व दैविक संताप से मुक्ति मिलेगी। संबंधित खबरें
शुभ रंग --नारंगी व लाल।
शुभ अंक -03 व 09
मकर राशिफल संबंधित खबरें
बिजनेस वर्क पहले से बेहतर होगा।समय अनुकूल है। आध्यात्मिक मार्ग से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। जॉब में मित्रों की सहभागिता आपकी सहायता करेगी।प्रेम में सुखद यात्रा होगी। लंबी टूर करने का विचार आएगा।क्रोध पर नियंत्रण रखें। संबंधित खबरें
आज का उपाय --विष्णु जी की उपासना करें। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।संबंधित खबरें
शुभ रंग --नीला व हरा।
शुभ अंक --01 व 09
कुम्भ राशिफल संबंधित खबरें
शनि न्यायिक व टेक्निकल फील्ड के जातकों को सफल करेंगे। बिजनेस में प्रोग्रेस को लेकर खुशी रहेगी। कफ़ जनित रोग से परेशान रह सकते हैं। लव लाइफ में उचित निर्णय लेना सीखें,परिवार में विवाह की बात करें।निगेटिव सोच प्रॉब्लम दे सकते हैं। आज एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। संबंधित खबरें
आज का उपाय --श्री सूक्त का पाठ करें।तिल का दान श्रेयस्कर है। संबंधित खबरें
आज का शुभ रंग --पीला व लाल।
शुभ अंक --01 व 03
मीन राशिफल संबंधित खबरें
बिजनेस में किसी वित्तीय समस्या को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। जॉब को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा। लव लाइफ बेहतर रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। बीपी व शुगर पेशेन्ट सावधानी बरतें।संबंधित खबरें
आज का उपाय --सुन्दरकाण्ड का पाठ व कम्बल दान करें।संबंधित खबरें
शुभ रंग --नारंगी व सफेद।
शुभ अंक -02 व 09
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited