29 September 2024 Rashifal: रविवार को पलटेगी इन राशियों की किस्मत, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा, लेकिन 3 राशियों के लिए है खतरा

29 September 2024 Rashifal: प्रदोष व्रत का दिन मेष, मिथुन समेत कई राशि वालों के लिए लकी साबित होगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी। जानिए बाकी राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है।

29 September 2024 rashifal

29 September 2024 Rashifal

29 September 2024 Rashifal: ज्योतिष अनुसार मेष राशि वालों के लिए आज का दिन लकी साबित होगा। करियर में तरक्की मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। लेकिन वृषभ राशि वालों को सावधानी बरतनी होगी। ऑफिस में किसी के साथ झगड़ा हो सकता है। युवा लव लाइफ में ज्यादा इमोशन से बचें। चलिए आपको बताते हैं कि बाकी राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है।
मेष- मंगल अब तृतीय तथा चन्द्रमा पंचम में है। व्यवसाय में प्रोग्रेस के लिए प्रयास का उचित समय है। व्यवसाय में प्रगति के मार्ग में आने वाली बाधाओं का समाधान होगा। युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें। आपका करियर बहुत महत्वपूर्ण है। आज का दिवस घूमने टहलने का है। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। आज का उपाय --श्री विष्णु जी की उपासना करें। ऑफिस में क्रोध पर संयम रखना आपके लिए हितकर रहेगा। मसूर व गुड़ का दान करें। शुभ रंग --लाल व नारंगी। शुभ अंक --02 व 09
वृष-चतुर्थ चन्द्रमा घर परिवार के लिए अनुकूल है। जॉब उन्नयन की सम्भावना है। ऑफिस में विवादों से बचें। स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ साथ ध्यान व योग भी करें। बड़ा बिजनेस लाभ हो सकता है।इमोशन पर संयम रखें। लव लाइफ में माधुर्यता बना रहेगा। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। आज का उपाय -हनुमान जी की पूजा करते रहें। अनार का दान करें। शुभ रंग --हरा व नीला। आज का शुभ अंक --05 व 08
मिथुन- तृतीय चन्द्रमा आज परिवार व मांगलिक कार्यों के लिए मंगलमय है। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। संतान के स्टडी को लेकर खुश रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे। स्वास्थ्य में कोई भी लापरवाही परेशान कर सकती है। आज का उपाय --तिल का दान करें। शिव उपासना करें। शुभ रंग-सफेद व आसमानी। शुभ अंक -05 व 08
कर्क- चन्द्रमा द्वितीय भाव में है। स्टूडेंट्स के करियर में लगातार सफलता मिलेगी। यदि आप रियल स्टेट में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। छात्र टाइम मैनेजमेंट का ख्याल रखें। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। आज का उपाय --हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी तीन परिक्रमा करें। चने की दाल का दान श्रेयष्कर है। शुभ रंग -लाल व पीला। आज का शुभ अंक -05 व 06
सिंह-गुरु वृष में व चन्द्रमा आज इसी राशि में गोचर कर रहे हैं। व्यवसाय में उन्नति को लेकर खुश रहेंगे। पिता की सहायता मिलेगी। व्यवसाय को और बेहतर करने के लिए और प्रयत्न करें। आध्यात्मिक दिशा में कार्य करें। छात्र सेल्फ स्टडी का आलम्ब लें। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। आज का उपाय -- श्री हनुमान उपासना करें। तिल का दान सबसे श्रेष्ठ दान है। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने से सूर्य बेहतर फल देते हैं। शुभ रंग --लाल व पीला। शुभ अंक --05 व 07
कन्या- सूर्य बुध बिजनेस के न्यू डील से सफल करके धन आगमन के संकेत दे रहे हैं। जॉब में भी पद परिवर्तन व प्रोमोशन के सूत्र हैं। छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। जॉब में रुके किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। लव लाइफ बेहतर रहने की संभावना है। आज का उपाय --श्री गणेश जी की उपासना करें व उनको दूर्वा अर्पित करें। उड़द व तिल का दान संकट से बचाएगा। शुभ रंग--आसमानी व बैगनी। आज का शुभ अंक -06 व 08
तुला- बुध व शनि गोचर बैंकिंग व आईटी करियर को और बेहतर करने को लेकर सपोर्ट में रहेंगे। छात्र करियर में सफलता के लिए खूब मेहनत करें। व्यवसाय से धन लाभ है। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। लंबी यात्रा से दूर रहना होगा। ज्यादा भाग दौड़ हानिप्रद हो सकती है। हेल्थ पहले से बेहतर रहेगी। सप्तम चन्द्रमा लव लाइफ में खुशी देगा। आज का उपाय --भगवान विष्णु उपासना करें। मूंग का दान करें।शुभ रंग --नीला व बैगनी। आज का शुभ अंक -04 व 06
वृश्चिक-शनि चतुर्थ व चन्द्रमा दशम में रहकर बिजनेस व जांब में प्रगति देंगे। जॉब में पोस्ट को लेकर विशेषकर किसी बड़े परिवर्तन को लेकर मन हर्ष से भरा रहेगा। व्यवसाय को लेकर चली आ रही कुछ पूर्व चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। स्वास्थ्य में खान पान पर नियंत्रण लाभप्रद रहेगा। आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना करें। पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त करने से सूर्य ग्रह जनित बाधा समाप्त होती है। शुभ रंग -लाल व हरा। शुभ अंक -03 व 09
धनु- गुरु खष्ठम व चन्द्रमा नवम यानी भाग्य भाव में सबके के लिए शुभ हैं। करियर सफल रहेगा। किसी नए बिजनेस डील को लेकर आपका प्रयास जारी रहेगा। जॉब में परफार्मेंस और बेहतर करें। अनचाही यात्रा से परेशान रहेंगे। स्वास्थ्य सुख में बाधा रह सकती है। स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। आज का उपाय --सुंदरकांड का पाठ करने से पापों से मुक्ति मिलेगी। शुभ रंग --पीला व लाल। आज का शुभ अंक -03 व 09
मकर- अष्टम चन्द्रमा व पंचम गुरु आज करियर में लाभ देगा। चन्द्रमा हेल्थ में थोड़ा डिस्टर्बेंस देगा।यात्रा संभावित है। योग व ध्यान आपके जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे। स्वास्थ्य में शुगर के पेशेंट सावधानी बरतें। आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। श्री गणपति जी को दूर्वा अर्पित करें। शनि के द्रव्य उड़द व तिल का दान करें। शुभ रंग -हरा व आसमानी। शुभ अंक -01 व 03
कुम्भ- शनि इसी राशि में व चन्द्रमा सप्तम रहकर जांब में लाभ देंगे। बिजनेस में वर्क लोड तथा किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें। सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। खान पान पर ध्यान दें। योग करते रहें। आज का उपाय --शिव उपासना करते रहें। शुभ रंग -सफेद व नीला। आज का शुभ अंक -05 व 06
मीन- गुरु तृतीय व चन्द्रमा पंचम गोचर करके छात्रों को बेहतर मंगलमय फल देंगे। जॉब प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे। छात्र स्टडी में अपनी पढ़ने की पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके टीचर्स का बहुत योगदान रहेगा। आध्यात्मिक उत्कर्ष से आप यशस्वी होते हैं। युवा लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे। असत्य व क्रोध से बचें। हेल्थ के प्रति सावधान रहें विशेषकर लीवर के प्रति सचेत रहें। आज का उपाय --श्री विष्णुसहस्रनाम का 05 पाठ व सप्त अन्न का दान करें। शुभ अंक --01 व 03। शुभ रंग -लाल व पीला
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited