आज का तुला राशिफल, 21 दिसंबर 2022:आर्थिक स्थिति हो सकती है खराब, कोशिशों में तेजी लाने की है जरूरत

Aaj Ka Tula Rashifal 21 December 2022, Libra Horoscope Today in Hindi: तुला राशि के जातकों की जिंदगी में चुनौतियां और रुकावटे लगी रहेंगी। हालांकि लगन, मेहनत और कोशिशों में तेजी लाने से स्थिति में सुधार आ सकता है। आर्थिक स्थिति की दृष्टि से समय बिगड़ सकता है, खुद पर भरोसा रखने पर फायदा होगा।

Aaj Ka Tula Rashifal 21 December 2022, Libra Horoscope Today in Hindi: तुला (Libra)अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर आप बहुत ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं, जबकि आपको लगता है कि आपने बहुत ज्यादा मेहनत की है और अपने रास्ते को बनाने में हर तरह का प्रयास किया है, फिर भी आपको ऐसा लगता है जैसे आपकी समृद्धि आपका साथ नहीं दे रही।

क्या करें आपने कोशिशें जरूर की है पर कोशिशों को धार देने की जरूरत है. मन में खुद के प्रति अविश्वास बना रहे तो जिंदगी का रास्ता धुंधला ही लगता है इसलिए अपने मन में बिठाए हुए किसी भी तरह के असंतोष को हटाना पड़ेगा. हालात को पूरी तरह से समझने के लिए भी आपको अपनी मानसिकता में परिवर्तन करना पड़ेगा. जिंदगी में अपने सूझबूझ बनाए रखना और शांति बनाए रखना बहुत ज्यादा जरूरी है और यह समय ही ऐसा है जो आपको इस चीज के लिए आगाह कर रहा है. किसी भी तरह का प्रबल विचार बनाते चले जाने से बचना होगा ताकि आप हर रूप से अपना धैर्य बनाए रखें.

क्या न करें जिस भी काम से जुड़े हुए हैं, उसमें अपनी कोशिशों को दिशाहीन ना होने दें पर साथ ही साथ यह भी कहूंगा कि उसके प्रति अपने मन में असंतोष भी ना बढ़ाते चले जाएं. मेहनत का रास्ता हमेशा ही मुश्किल होता है पर उसे अपनी लगन से आसान बनाया जा सकता है. खुद पे भरोसा बनाए रखने से यह सबकुछ हो पाएगा, ऐसा ही कहता है आपका राशिफल.

रूकावटें और चुनौतियां - कई तरह की रूकावटें हैं, जिनका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है और आपकी कोशिशों पर भी पड़ सकता है, पर इसका यह मतलब नहीं हैं कि आप घबरा जाएं. जिंदगी को आगे बढ़ाने के लिए हमें हर तरह की रूकावटों से समझौता तो करना ही पड़ता है.

रिश्ते-नाते - रिश्तों की अच्छाई को समझें और उससे जुड़ी कमियों को भी समझें. जो कुछ बहुत अच्छा लग रहा है, उसके पीछे भी तनाव है और जो अच्छा नहीं लग रहा वो तो प्रत्यक्ष रूप से आपके खिलाफ हैं, इसलिए रिश्तों को आसान ना समझें. पर उन्हें संभालने की लगातार कोशिश करते चले जाएं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक कपूर author

दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्षों से ज्यादा का विशाल अनुभव है। दीपक कपूर बीते 25 ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Aaj Ka Rashifal  20 January 2025 जानिए आज किन राशि वालों की किस्मत में लिखा है पैसा ही पैसा पढ़ें अपना आज का राशिफल यहां

Aaj Ka Rashifal 20 January 2025: जानिए आज किन राशि वालों की किस्मत में लिखा है पैसा ही पैसा, पढ़ें अपना आज का राशिफल यहां

Aaj Ka Rashifal 19 January 2025 वृष राशि को मिलेगी नौकरी में तरक्की तो धनु राशि वालों का बिगड़ सकता है स्वास्थ जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 19 January 2025: वृष राशि को मिलेगी नौकरी में तरक्की तो धनु राशि वालों का बिगड़ सकता है स्वास्थ, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 18 January 2025 कन्या राशि की तरक्की के हैं योग तो वृष राशि वालों का हो सकता है उच्चाधिकारियों से विवाद जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 18 January 2025: कन्या राशि की तरक्की के हैं योग तो वृष राशि वालों का हो सकता है उच्चाधिकारियों से विवाद, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 17 January 2025 सकट चौथ के दिन इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत इस एक राशि पर बसरेगी बप्पा की कृपा जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 17 January 2025: सकट चौथ के दिन इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत, इस एक राशि पर बसरेगी बप्पा की कृपा, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 16 January 2025 गुरुवार के दिन इन पांच राशियों पर बनेगी विष्णु जी की कृपा जानें सारी राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 16 January 2025: गुरुवार के दिन इन पांच राशियों पर बनेगी विष्णु जी की कृपा, जानें सारी राशियों का राशिफल

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited