आज का तुला राशिफल, 3 जनवरी 2023: पैसे से जुड़े फैसलो में लापरवाही न करें, बढ़ सकती हैं रुकावटें
Aaj Ka Tula Rashifal 3 January 2023, Libra Horoscope Today in Hindi: तुला राशि के लोगों के जीवन में आज रुकावट और कठिनाई भरा समय है। हालांकि स्थिति में सुधार मेहनत और नियंत्रण कोशिश से हो जाएगा। पैसे की स्थिति ठीक है, मगर सावधानी बरतने और खर्चें संभालने की जरूरत है।
Aaj Ka Tula Rashifal 3 January 2023, Libra Horoscope Today in Hindi: तुला (Libra) –कई तरह की रुकावटों से आपको झूझना पड़ रहा है पर आपको यह भी लग सकता है कि कामकाज का बहुत बोझ आपके ऊपर, ऐसे में लोगों से तालमेल बनाकर उनका सहयोग लेना भी आवश्यक हो जाता हैं।
क्या करें – अपनी कोशिशों को बढ़ाएंगे तो आपका मन उत्साहित रहेगा और आपकी प्रेरणा भी जागी रहेगी। बहुत कुछ करने और पाने का समय है और उसमें आपकी कोशिशें आपको सही दिशा में ले जाती हुए नजर आ रही हैं।
क्या न करें – पैसे से जुड़े फैसलों में किसी भी तरह की लापरवाही बिल्कुल ना करें, अगर रोजमर्रा के खर्चे आपको बेकाबू होते हुए नजर आ रहे हैं तो कोई गलती न कर जाये। किसी पे आँख बंद करके भरोसा करना इस समय ठीक नहीं होगा।
रिश्ते नाते – रिश्तों की अच्छाई को संभाला जा सकता है और उसके लिए अपनी लगन को बनाये रखेंगे तो लोग भी आपको बेहतर तरीके से समझ पायेगे। लोगों के प्रति आपके विचार अच्छे है इसलिए निजी जीवन की खुशियाँ बनी रह सकती हैं।
धन दौलत – पैसे की स्थिति को संभाले रखना बहुत जरूरी है, नुकसान रिश्तों का भी हो सकता और पैसों का भी हो सकता है इसलिए लोगों की क्या मंशा इस बात को लेकर भी सतर्क बने रहने की जरूरत हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक कपूर author
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited