आज का वृषभ राशिफल, 25 दिसंबर 2022: लोगों से बन सकती है झगड़े की स्थिति, विनम्रता से लेना होगा काम
Aaj Ka vrishabh Rashifal 25 December 2022, Taurus Horoscope Today in Hindi: नसीब आपके साथ है। पर हालात कुछ ऐसी है कि लोगों से मनमुटाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लोगों के प्रति अविश्वास को मिटाने की जरूरत है। साथ ही आपको अपने मित्र और परिवार से विनम्रता के साथ पेश आने की जरूरत है।
Aaj Ka vrishabh Rashifal 25 December 2022, Taurus Horoscope Today in Hindi: वृषभ (Taurus) –अपनी कोशिशों से आपने अपने हालात को संवारने का प्रयास किया है और इस प्रयास में आपको ऐसी उम्मीद हैं कि लोग भी आपकी मदद करें, पर उसके लिए थोड़ा सा वक्त लग सकता है. हो सकता है लोगों को आपको समझने में फिलहाल थोड़ी सी कमी हो, पर बहुत सारा सुधार लाने की गुंजाईश है।
क्या करें –लोगों के मन में जो भी भरोसे की कमी है, उसे दूर करने की कोशिश करनी होगी और अगर वो मतभेद की वजह से हैं तो उन कारणों को ही दूर करना पड़ेगा जिसकी वजह से मतभेद बढ़ रहे हैं, एक-एक करके कदम आगे बढ़ाते हुए यह सबकुछ आप कर पाएंगे और बहुत कुछ संभलता चला जाएगा.
क्या न करें –अपने अंदर किसी भी तरह के अहंकार की भावना ना लाएं, अगर तकदीर ने आपका साथ निभाया है, तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप किसी को भी कमी की नजर से देखें क्योंकि ऐसा करने से लोगों से उलझने बढ़ सकती हैं और लोगों से फासले भी बढ़ सकते हैं और यही ठीक नहीं.
तकदीर और भाग्य - तकदीर ने आपका इसलिए साथ निभाया है क्योंकि लोगों का सहयोग आपको हर तरह से मिला हुआ है और उनकी अच्छाई है कि आप जिंदगी में आगे बढ़ पाएं हैं. उसमें थोड़ा बहुत आपकी मेहनत का योगदान भी है, पर अपनों का आशीर्वाद आपके लिए हर तरह से बना रहा है.
तकरार और झगड़े - अगर किसी भी तरह का तकरार है तो वो अविश्वास की वजह से है और किसी भी अविश्वास को व्यर्थ में बढ़ाते चले जाना ठीक नहीं. अपनी विनम्रता बनाए रखेंगे और लोगों की अच्छाई देखने की कोशिश करेंगे, तो बहुत कुछ आपके लिए संभला रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited