आर्थिक राशिफल 2024 In Hindi: मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का आर्थिक राशिफल यहां पढ़ें

Arthik Varshik Rashifal 2024 In Hindi (Finance Yearly Horoscope 2024): नव वर्ष 2024 में मेष, वृषभ, मिथुन, वृश्चिक समेत कई राशियों को आर्थिक सफलता मिलेगी। जानिए सभी 12 राशियों का आर्थिक राशिफल 2024 हिंदी में यहां।

arthik rashifal 2024

Arthik Rashifal 2024 In Hindi

Arthik Varshik Rashifal 2024 (Finance Yearly Horoscope 2024): आर्थिक वार्षिक राशिफल 2024 के अनुसार मेष राशि वालों के आर्थिक मामलों के लिए नया साल अच्छा रहेगा। आय प्राप्ति के नए स्रोत बनेंगे। विदेश यात्रा की भी संभावना है। वहीं वृषभ राशि वालों का आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। इनकम बढ़ने के प्रबल आसार हैं। मिथुन राशि की बात करें तो बिजनेस व नौकरी से जुड़े लोग सफल रहेंगे। धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहेगी। तुला राशि वालों को शुक्र देव धन देंगे। जानिए सभी 12 राशियों का विस्तृत आर्थिक राशिफल।

2024 Finance Horoscope In Hindi (2024 आर्थिक वार्षिक राशिफल)

मेष आर्थिक राशिफल 2024 (Aries Finance Horoscope 2024)

आर्थिक पक्ष को लेकर 16 फरवरी तक बहुत अच्छी स्थिति रहेगी लेकिन 16 जून व अगस्त के बाद बिजनेस में आपकी पोजिशन बहुत बेहतर हो जाएगी। अग्रिम वर्क को लेकर विदेश यात्रा संभावित है। 15 जनव्ररी तक स्थिति बहुत बेहतर नहीं है। इस वर्ष आय प्राप्ति के नए स्रोत बनाएंगे। भगवान विष्णु जी की उपासना करें। अन्न दान करते रहें। रियल स्टेट, कंस्ट्रक्शन, आईटी व बैंकिंग फील्ड के जातक जॉब व व्यवसाय में सफल रहेंगे।

वृषभ आर्थिक राशिफल 2024 (Taurus Finance Horoscope 2024)

आर्थिक पक्ष को लेकर खुश रहेंगे। शुक्र फाइनेन्स, फ़िल्म, बैंकिंग व आई टी जॉब व व्ययवसाय से सम्बद्ध जातकों को लाभ देगा। मैनेजमेंट, टीचिंग व मीडिया से सम्बद्ध बिजनेसमैन संघर्ष के बाद सफलता की प्राप्ति करेंगे। फरवरी से अप्रैल तक का समय बेहतर है। इस वर्ष बिजनेस हेतु विदेश यात्रा हो सकती है। श्री सूक्तम का प्रत्येक शुक्रवार को पाठ करें। सप्त अन्न व कम्बल का दान करते रहें।

मिथुन आर्थिक राशिफल 2024 (Gemini Finance Horoscope 2024)

आर्थिक पक्ष को लेकर 15 अप्रैल के बाद का समय बहुत ही अनुकूल है। बिजनेस व जॉब से जुड़े लोग सफल रहेंगे। आर्थिक करियर को लेकर उतार चढ़ाव बना रहेगा। जॉब में मई के बाद प्रोमोशन हो सकता जिससे धन वृद्धि होगी। 25 जून के बाद विदेश यात्रा सम्भव है। इकोनॉमिकल प्रोग्रेस के लिए श्री सूक्त का पाठ करें।

कर्क आर्थिक राशिफल 2024 (Cancer Finance Horoscope 2024)

कोचिंग, रियल स्टेट, होटल व आईटी बिजनेस से सम्बद्ध लोग इस वर्ष अपना करियर बेहतर करेंगे। इंडस्ट्रियल फील्ड से जुड़े लोग विदशों तक कारोबार करने में सफल रहेंगे। टीवी व फ़िल्म से सम्बद्ध लोग संघर्ष में रहेंगे। मीडिया व टीचिंग करियर के बिजनेसमैन 15 फरवरी के बाद नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का पाठ करें। नित्य सूर्योपासना से शिक्षा में प्रोग्रेस होगी।

सिंह आर्थिक राशिफल 2024 (Leo Finance Horoscope 2024)

आर्थिक प्रोग्रेस है।मार्च,जून व नवम्बर माह सुखद है। अपने न्यू बिजनेस करियर को लेकर उत्साहित रहेंगे। 15 मार्च से 15 जून के मध्य का समय प्रोग्रेस का है।फ़िल्म व टीवी जगत के लिए शुभ वर्ष है। सूर्य को नियमित जल दें। प्रत्येक रविवार को श्री आदित्यह्र्दयस्तोत्र का 03 बार पाठ करें। आर्थिक तौर पर यह वर्ष बहुत ही बेहतर रहेगा। धन व जमीन क्रय करेंगे।

कन्या आर्थिक राशिफल 2024 (Virgo Finance Horoscope 2024)

व्यवसाय को लेकर यह वर्ष बहुत ही सफल व उन्नतिकारक है। फरवरी तक आर्थिक स्थिति के लिए मिश्रित फलदायी वर्ष है। 26 अप्रैल के बाद रियल स्टेट,बैंकिंग, टीचिंग,आईटी व मीडिया से संबधं जातक इस वर्ष सफलता प्राप्त करने में सफल रहेंगे। बैंकिंग व्यवसाय से जुड़े जातक नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। प्रतिदिन श्री रामचरितमानस का पाठ करें। बुध के बीज मंत्र का जप करें व बुधवार को गाय को पालक खिलाएं।

तुला आर्थिक राशिफल 2024 (Libra Finance Horoscope 2024)

राशि स्वामी शुक्र धन देगा। बैंकिंग व फाइनेंसियल सेक्टर में बुध व शुक्र सफलता देंगे। अचल संम्पति के लिए फरवरी के बाद का समय अच्छा रहेगा।आईटी फील्ड से लिंक्ड बिजनेस मार्च से जुलाई के मध्य कार्य को आगे बढ़ाएंगे। श्री सूक्त का पाठ व तिल का दान श्रेयस्कर है। धन प्राप्ति के नए स्रोत से प्रेम बनाए रखें। शुक्र व शनि के बीज मंत्र का जप करें।

वृश्चिक आर्थिक राशिफल 2024 (Scorpio Finance Horoscope 2024)

बिजनेस को लेकर खुश रहेंगे। इस वर्ष मार्च के बाद का समय व्यवसाय में सुधार का है। 15 मई के बाद व्यापार में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। फॉरेन में भी बिजनेसा को लेकर फरवरी तक कोई खास कार्य नहीं हो पायेगा। मार्च से सितंबर तक का समय अच्छा है। मंगल व गुरु के बीज मंत्र का जप करें।

धनु आर्थिक राशिफल 2024 (Sagittarius Finance Horoscope 2024)

आर्थिक पक्ष बहुत ही शानदार रहेगा। इस वर्ष आप मनमाफिक नए व्यवसाय में प्रवेश प्राप्त करेंगे। यह समय सफलता का है। रियल स्टेट को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। गुरुवार का व्रत रहें व श्री रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें। तिल का दान करें। इस वर्ष स्वर्ण, हीरा व घर क्रय करने के संयोग बनेंगे।

मकर आर्थिक राशिफल 2024 (Capricorn Finance Horoscope 2024)

आर्थिक तौर पर खुश रहेंगे। बिजनेस में प्रोग्रेस है। रियल स्टेट करियर से सम्बद्ध जातक अप्रैल के बाद विशेष प्रोग्रेस करेंगे। इस वर्ष न्यू बिजनेस वर्क बेहतर रहेगा। प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ व 07 बार हनुमान चालीसा पढ़े। धन प्राप्ति को व उसके निवेश को लेकर खुश रहेंगे।

कुंभ आर्थिक राशिफल 2024 (Aquarius Finance Horoscope 2024)

मार्केटिंग व रियल स्टेट से जुड़े जातक सफल रहेंगे। शनि इस वर्ष लोहे व इंडस्ट्री से जुड़े जातकों को लाभ देंगे। विदेश तक बिजनेस का विस्तार हो पाएगा। 25 जून के बाद विशेष प्रगति है। विदेश यात्रा होगी। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का 07 बार पाठ करें। तिल व कम्बल का दान करें।

मीन आर्थिक राशिफल 2024 (Pisces Finance Horoscope 2024)

बिजनेस के दृष्टिकोण से यह वर्ष बहुत बेहतर होगा। बिजनेस के न्यू सेक्टर में सुखद परिवर्तन संभावित है। फरवरी तक का समय बेहतर है, फिर 15 जून से सितंबर के मध्य प्रतियोगिता में उन्नति है। प्रतिदिन श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। गुरुवार को चने की दाल व धार्मिक पुस्तकों का दान करें।जमीन या मकान खरीदेंगे।

चुनें अपनी राशि, पढ़ें वार्षिक राशिफल 2024 (Yearly Rashifal 2024 Rashi Wise)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited