कन्या, 17 नवंबर 2022: किसी के बहकावे में आकर ना लें कोई फैसला, भूलकर ना करें आज ये गलती
Kanya Rashifal Today (Virgo Horoscope Today), आज का कन्या राशिफल 17 नवंबर 2022: कन्या राशि वाले जातक आज थोड़ी सावधानी बरतें। इस राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य को लेकर अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। कन्या राशि के जातक यहां देखें आज यानी 17 नवंबर 2022 का पूरा राशिफल।
17 नवंबर 2022 का कन्या राशिफल
Kanya Rashifal Today (Virgo Horoscope Today), आज का कन्या राशिफल 17 नवंबर 2022: मन भटकता रहेगा तो आप दिशाहीन होते चले जाएंगे और अनजाने में भी कोई न कोई आपका नुकसान होता चला जाएगा, वैसे भी रूकावटों भरा दौर है जिसके चलते आपको किसी भी तरह की जल्दबाजी बिल्कुल नहीं दिखानी।
क्या करें
अपने पैसे को संभाले रखना बहुत जरूरी है और अपनी बचत पे एक कड़ी नजर रखनी होगी ताकि कोई आपका गलत फायदा ना उठाता चला जाए. आपको अपने हालात को बचाए रखने की कोशिश करनी होगी और इसी सूझबूझ से आप अपने लिए बचाव का माहौल बना पाएंगे।
क्या न करें
किसी यात्रा या बदलाव के विचार को बहुत ज्यादा हवा ना देते चले जाएं इसलिए थोड़ा सा रूक जाएं। अपनी कोशिशों को भी इस रूप से बनाए रखें जिसमें अनावश्यक उतार-चढ़ाव ना हो ताकि कोई भी चुनैतियां आपके ऊपर व्यर्थ में हावी ना होती चली जाए।
तकदीर और भाग्य
किस्से कहानियों में सुना जाता है कि किसी की तकदीर अचानक जाग जाती है पर वो किस्से कहानियों की बात है। आपको तो अपनी तकदीर को अपनी मेहनत से ही जगाना होगा और उसके लिए आपका रास्ता सही है, बस थोड़ा सी नियमित हो जाने की जरूरत है।
पढ़ाई-लिखाई
पढ़ाई की दिशा में आप मेहनत कर सकते हैं क्योंकि हालात हर तरह से आपके अनुकूल बने हुए हैं, आपके अंदर काबिलीयत भी है और आपको लोगों का सहयोग भी मिला हुआ है। जब इतनी सारी परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी हुई हों तो किसी भी तरह की सफलता को पाना आसान हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक कपूर author
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited