कर्क राशिफल, 13 नवंबर 2022: पढ़ाई-लिखाई की दिशा में आपके लिए बेहतर समय की हो रही शुरुआत
Kark Rashifal Today (Cancer Horoscope Today), आज का कर्क राशिफल 13 नवंबर 2022: क्या न करें – रिश्तों को सिर्फ लाभ की नजर से न देखें और अपनी इच्छाओं को इस रूप से बढ़ाएं की उससे आपको कितना फायदा होगा। कभी-कभी इंसान पैसे का फायदा सोचते-सोचते रिश्तों का नुकसान कर जाता है और इस समय वही ठीक नहीं है।
Kark Rashifal Today (Cancer Horoscope Today), आज का कर्क राशिफल 13 नवंबर 2022: कर्क (Cancer) – कामकाज से जुड़े फैसलों को बदलते हुए संदर्भ में देखने की जरूरत है। अगर आपको इस बात का आभास हो चुका है की कोई नुकसान हो सकता है तो आपको अपने कदम थाम लेने होंगे और अपने नुकसान को बचाने की हर तरह से कोशिश करनी होगी। यह समय कुछ ऐसा बन रहा है जो आपको बचा लेगा बशर्ते आप बिना देरी किए अपनी गलतियों को सुधार लें।संबंधित खबरें
क्या करें – काम और कारोबार में जितनी लगन पैदा करते चले जाएंगे उतने ही आपके हालात बेहतर होते चले जाएंगे और आप गलतियों से बच सकेंगे। वैसे भी यह समय ऐसा बन रहा है जिसमें आपको अपने प्रदर्शन को बढ़ावा देने का मौका मिल सकता है ताकि आप फिर से अपने आपको साबित कर सकें। इसी प्रयास में जब आपकी मेहनत जुड़ेगी तो आपके ज्ञान में और आपकी जानकारी में भी इजाफा होता चला जाएगा।संबंधित खबरें
क्या न करें – रिश्तों को सिर्फ लाभ की नजर से न देखें और अपनी इच्छाओं को इस रूप से बढ़ाएं की उससे आपको कितना फायदा होगा। कभी-कभी इंसान पैसे का फायदा सोचते-सोचते रिश्तों का नुकसान कर जाता है और इस समय वही ठीक नहीं है।संबंधित खबरें
पढ़ाई लिखाई – पढ़ाई लिखाई की दिशा में आपके लिए बेहतर समय की शुरुआत हो रही है। अब आप अपनी सूझबूझ से अपने हालात को समझना चाह रहे हैं और आपको इस बात का आभास हो रहा है की अपने दम पर बहुत कुछ करना पड़ेगा तभी जाकर आप अपने पैरों पर खड़े हो पाएंगे, इसलिए पढ़ाई लिखाई से जुड़ी मेहनत भी उभरेगी और भविष्य को बनाने में मदद भी मिलती चली जाएगी।संबंधित खबरें
खर्चे और नुकसान – खर्चों को संभालने की दिशा में आपने बहुत सारा मनन किया है और अपने कदम पीछे हटाएं हैं और इस समय यही चीज आपकी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। अपनी आर्थिक स्तिथि को बेहतर करने के लिए इसी सप्ताह में बहुत कुछ आपके हित में बनता चला जाएगा जिसमें काम से लाभ भी बना रहे और आपकी समृद्धि भी बढ़ती चली जाए।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक कपूर author
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited