कर्क राशिफल, 14 नवंबर 2022: खुद को सही साबित करने की न करें कोशिश
Kark Rashifal Today (Cancer Horoscope Today), आज का कर्क राशिफल 14 नवंबर 2022: क्या न करें – खुद को सही साबित करने की कोशिश न करें और ऐसा करके आप लोगों के मन में किसी भी तरह की ईर्ष्या की भावना न बनने दें। जब सबकुछ ठीक चल रहा हो तो संबंधों को बिगाड़ते चले जाना वैसे भी ठीक नहीं होता।
आज का कर्क राशिफल 14 नवंबर 2022
Kark Rashifal Today (Cancer Horoscope Today), आज का कर्क राशिफल 14 नवंबर 2022: कर्क (Cancer) – अपने अंदर लोगों के प्रति भरोसा जगाएंगे तो खुद पर भी भरोसा बढ़ता चला जाएगा और ज़िंदगी खुशनुमा नजर आएगी। रिश्तों को संभाले रखने में इसी भरोसे ने बहुत बड़ा काम किया है पर काम और कारोबार में आपके भरोसे की कमी अभी भी नजर आ रही है और इसी चीज को सुधार लेने की भी जरूरत है।
क्या करें – हालात ने साथ भी निभाया है और आपके बड़े बुजुर्गों ने आपको भरपूर आशीर्वाद भी दिया है और यह इस चीज का असर है की रिश्ते अब संभल रहे हैं और आर्थिक स्तिथि भी धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। आने वाले दिनों में इसी अच्छाई का असर आपकी समृद्धि के रूप में भी नजर आएगा पर फिर भी आपको किसी भी तरह के तकरार से बचना होगा।
क्या न करें – खुद को सही साबित करने की कोशिश न करें और ऐसा करके आप लोगों के मन में किसी भी तरह की ईर्ष्या की भावना न बनने दें। जब सबकुछ ठीक चल रहा हो तो संबंधों को बिगाड़ते चले जाना वैसे भी ठीक नहीं होता।
रिश्तेनाते – रिश्तों की अच्छाई बनी हुई है पर आपको अभी भी अपने विचारों में और अपनी बातों में बहुत सहजता बनाए रखनी होगी क्योंकि किसी भी तरह की बहस में पड़ना ठीक नहीं है। आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए विनम्रता बनाए रखना कहीं बेहतर है।
रुकावटें और चुनौतियाँ – लोगों के सहयोग के पीछे भी कुछ न कुछ रुकावटें छुपी हुई हैं क्योंकि कई लोग आपकी आलोचना कर रहे हैं और आपको इस बात का पता भी नहीं है। इस चीज का बुरा असर यह पड़ रहा है की आपसे वरिष्ठ लोग किसी की बातों में आ रहे हैं जिसके चलते लोगों के मन में आपके प्रति शक पैदा हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक कपूर author
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited