कुंभ राशिफल, 06 नवंबर 2022: जीवन में आने वाला है प्रेम, जानें कुभ राशि वालों का कैसा रहेगा दिन
Kumbh Rashifal Today (Aquarius Horoscope Today), आज का कुंभ राशिफल 06 नवंबर 2022: कोई प्यार मोहब्बत का रिश्ता बेहतर होता हुआ नजर आ रहा है। जीवन में प्रेम का आगमन होने वाला है।
Kumbh Rashifal Today (Aquarius Horoscope Today), आज का कुंभ राशिफल 06 नवंबर 2022: हर तरह से लाभ बना हुआ है और आपकी आर्थिक स्तिथि में भी इजाफा हुआ है पर आपको पैसे से जुड़े किसी भी तरह की बहस से या किसी भी तरह के मतभेद से बचना होगा। जिंदगी की अच्छाई बनाए रखने के लिए प्रयत्न तो करने ही पड़ते हैं।
क्या करें – जो भी अच्छे विकल्प हैं आपके सामने उस बारे में सोचा जा सकता है पर फैसला इस रूप से करना होगा की किसी भी कार्य में आपकी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल हो सके, तभीजाकर आपको वो संतोष मिलेगा जो आप बनाना चाह रहे हैं।
क्या न करें – अपनी आमदनी को बनाए रखने में किसी भी तरह का फेरबदल न करें बल्कि यहाँ तक कहूँगा की किसी ऐसी बहस में भी न पड़ें जिसके चलते मतभेद पैदा होता चला जाए या आपका नुकसान होता चला जाए।
प्यार मोहब्बत – कोई प्यार मोहब्बत का रिश्ता बेहतर होता हुआ नजर आ रहा है। आपकी थोड़ी सी कोशिशे भी उसमें मददगार रही हैं और थोड़ा सा भरोसा बनाए रखने में भी उसमें चार चाँद लग सकते हैं। इन सारी बातों को भली भांति समझ लेने की जरूरत है।
तकदीर और भाग्य – तकदीर आपके साथ है पर उससे खिलवाड़ करना ठीक नहीं है। यह समय कुछ ऐसा है जो आपकी गलतियाँ भी दर्शा रहा है इसलिए अपने हालात को बनाए रखना बहुत जरूरी है ताकि तकदीर आगे भी आपका साथ निभाती चली जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited