मकर राशिफल, 01 नवंबर 2022: घर-परिवार में हो सकता है मतभेद, जानें मकर राशि वालों का कैसा रहेगा दिन

Makar Rashifal Today (Capricorn Horoscope Today), आज का मकर राशिफल 02 नवंबर 2022: घर-परिवार में किसी भी तरह का मतभेद बनाते चले जाना ठीक नहीं क्योंकि बात बिगड़ सकती है।

Makar Rashifal Today (Capricorn Horoscope Today), आज का मकर राशिफल 02 नवंबर 2022: आपका भरोसा जगेगा तो लोगों का सहयोग भी आपको मिलेगा और आपकी कोशिशों में भी इजाफा होता चला जाएगा, यह समय इसलिए भी अनुकूल है क्योंकि काम या कारोबार में आपको सफलता या तरक्की मिल सकती है.

क्या करें –अपने भरोसे को इस रूप से जगाएं जिसमें आपकी विन्रमता भी झलके क्योंकि विनम्रता एक जैसा गुण है जिसके चलते आप लोगों को अपने साथ लेकर चल सकते हैं. मेहनत अपनी जगह है पर जिंदगी में कुछ भी पाने के लिए लोगों का समर्थन और लोगों का आशीर्वाद भी बना रहे, यह जरूरी है.

क्या न करें –अपनी बेहतर होती हुई आर्थिक स्थिति का दम ना भरते चले जाएं इसलिए लोगों को यह बताने और दर्शाने की कोशिश ना करें कि आप कितने समृद्ध हैं, बढ़-चढ़कर अपनी अच्छाईयों को गिनाने से इंसान बड़ा नहीं हो जाता.

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed