मकर राशिफल, 12 नवंबर 2022: लोगों के साथ व्यवहार में रखें संयम, जानें कैसा रहेगा मकर राशि वालों का दिन

Makar Rashifal Today (Capricorn Horoscope Today), आज का मकर राशिफल 12 नवंबर 2022: छोटी तकरार बड़ी समस्या में परिवर्तित हो सकती है इसलिए लोगों के साथ व्यवहार में तालमेल रखें।

Makar Rashifal Today (Capricorn Horoscope Today), आज का मकर राशिफल 12 नवंबर 2022: निजी जीवन में तकरार भरी परिस्थितियाँ पैदा हो सकती हैं क्योंकि आपने पहले से अपने मन में ऐसे नकारात्मक विचार बना रखे हैं और ऊपर से आपने अपने विचारों को इतना सख्त बना रखा है की आप किसी और का न सोचकर सिर्फ अपना ही सोचते चले जा रहे हैं।

क्या करें – संभलना होगा और अपने व्यवहार को भी सुधारने की कोशिश करनी होगी। कोई भी छोटी तकरार बड़ी समस्या में परिवर्तित हो सकता है इसलिए भी आपको लोगों के प्रति तालमेल बनाए रखने का प्रयास तो करना ही पड़ेगा।

क्या न करें – काम और कारोबार की स्तिथि इसलिए संभली हुई है क्योंकि हालात भी मददगार हैं और काम से लाभ भी बना हुआ है पर रोजमर्रा की चुनौतियाँ भी साथ ही साथ बनी रह सकती हैं जिसके चलते आपको लोगों की या अपने बॉस की आलोचना सहनी पड़े इसलिए किसी को भी नाराज बिल्कुल न करें।

End Of Feed