मेष राशिफल, 02 नवंबर 2022: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें अपना राशिफल
Mesh Rashifal Today (Aries Horoscope Today), आज का मेष राशिफल 02 नवंबर 2022: जो भी काम कर रहे हैं, उसमें आपकी लगन नजर आ रही है और यह ही सफलता की कुंजी है। काम और कारोबार में अपनी कोशिशों को बनाए रखना होगा।
Mesh Rashifal Today (Aries Horoscope Today), आज का मेष राशिफल 02 नवंबर 2022: आज अक्षय नवमी है, कुष्मांड नवमी है, कृत युगादी है, अपिण्ड श्राद्ध नवमी है, पंचक हैं दोपहर 02 बज कर 16 मिनट से और व्यतिपात महापात देर रात 03 बज कर 36 मिनट से है। मेष राशि के जातक जो भी काम कर रहे हैं, उसमें आपकी लगन नजर आ रही है और यह ही सफलता की कुंजी है। अपना समर्पण बना रहे और लोगों का साथ मिलता रहे तो इंसान किसी भी मुश्किल रास्ते को आसानी से तय कर पाता है।
क्या करें
काम और कारोबार में अपनी कोशिशों को बनाए रखना होगा और अपने मन में बिठाए हुए किसी भी तरह के अविश्वास को हटाना पड़ेगा। किसी भी चीज के प्रति अगर भरोसा कम हो जाए तो इंसान भटक जाता है और दिशाहीन हो जाता है, बस इसी चीज से बच कर निकल जाने की जरूरत पड़ेगी।
क्या न करें
अगर आप कारोबार में हैं तो कारोबार को बढ़ावा देने के लिए भी पैसे की जरूरत पड़ सकती है, पर जरूरत से ज्यादा पैसा लगाते चले जाना भी ठीक नहीं है क्योंकि अगर खर्चे बे काबू हो जाएं तो वो नुकसान का दूसरा नाम है और इस समय आपको वही नहीं करना है।
रिश्ते-नाते
रिश्तों की अच्छाई को भले-भांति समझना होगा क्योंकि रिश्ते हर तरह से आपके लिए बने हुए हैं पर आपके मन में अविश्वास बनता-बिगड़ता रहता है जिसके चलते आप रिश्तों को भी भली-भांति समझ नहीं पा रहें, पर आप व्यर्थ की बहस में पड़ते चले जा रहे हैं. छोटी-छोटी बातों को इस रूप से हवा ना दें कि कोई बात बिगड़ती चली जाएगी।
राशि 02 नवम्बर 2022, बुधवार
आज 02 नवम्बर 2022 है और बुधवार का दिन
श्री विक्रमी संवत 2079 है और शक संवत 1944
कार्तिक मास चल रहा है और शुक्ल पक्ष
नवमी तिथि है रात 09 बजकर 10 मिनट तक और उसके बाद दशमी तिथि है
धनिष्ठा नक्षत्र है देर रात 01 बजकर 43 मिनट तक और उसके बाद शतभिषा नक्षत्र है
चंद्रमा चल रहे हैं मकर राशि में और चंद्रमा कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे दोपहर 02 बजकर 16 मिनट पर
खर्च और नुकसान
पहले तो इस बात को समझें कि खर्चे कई तरह के और कई रूप से हो सकते हैं - पढ़ाई-लिखाई को ले के, शादी-ब्याह को ले के, ऐशो-आराम को ले के कई तरह के खर्चे होते हैं। इस समय आपके खर्चे आपके काम और कारोबार से जुड़े हुए हैं जो बढ़ते चले जा रहें हैं और जिस ओर आपको थोड़ी सी नजर रखने की जरूरत है।
मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का राशिफल (2 नवंबर 2022)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited