मिथुन राशिफल, 16 नवंबर 2022: सेहत की ओर ध्यान देने की जरूरत

Mithun Rashifal Today (Gemini Horoscope Today), आज का मिथुन राशिफल 16 नवबंर 2022: सेहत – सेहत की ओर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि आपकी ओर से लापरवाही नजर आ रही है। अगर रोजमर्रा की छोटी बातें भी हों तो भी जिंदगी का अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है। खाने-पीने की बहुतायत से भी बचना होगा ताकि सेहत संभली रहे।

आज का मिथुन राशिफल 16 नवंबर 2022

Mithun Rashifal Today (Gemini Horoscope Today), आज का मिथुन राशिफल 16 नवंबर 2022: मिथुन (Gemini) – या तो आपकी कोशिशें कमजोर पड़ती चली जा रही हैं या दिशाहीन होती चली जा रही हैं, क्योंकि आपकी मेहनत के बावजूद आपके प्रदर्शन में इजाफा नहीं हो रहा जबकि अच्छी बात यह है की कामकाज की स्तिथि वैसे ही संभली हुई है।

संबंधित खबरें

क्या करें – काम और कारोबार को इस नजर से देखना होगा की आप काम के प्रति लगातार अपना समर्पण बनाए रखें, पर इस प्रयास में आपको लोगों से मिलते हुए समर्थन को भी बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी ताकि उनके सहयोग से भी आप अपनी कमियों को संवार सकें।

संबंधित खबरें

क्या न करें – खर्चे बेकाबू होते चले जा रहे हैं क्योंकि पैसे से जुड़े फैसलों में कई तरह की कमियाँ नजर आ रही हैं। किसी भी बात को पूरी तरह से समझे बिना उसमें पैसा लगाने की कोशिश न करें और अगर कोई आपको बड़े सपने दिखा रहा है तो ओर भी ज्यादा सतर्क हो जाएँ ताकि आपसे कोई गलती न होती चली जाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed