सिंह राशिफल, 07 नवंबर 2022: मन में बैठी चिताओं को करना होगा दूर, तकदीर को आजमाने की न करें कोशिश

Singh Rashifal Today (Leo Horoscope Today), आज का सिंह राशिफल 07 नवंबर 2022: आपके अंदर हर तरह की क्षमता है और उस क्षमता को इस्तेमाल करने के लिए भी आपको अपने अंदर एक ऐसा जुनून बनाए रखना होगा। जानिए सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा होगा सप्ताह का पहला दिन।

Leo Horoscope

Singh Rashifal Today (Leo Horoscope Today), आज का सिंह राशिफल 07 नवंबर 2022: – मन उचाट है इसलिए आप ऐसा चाह रहे हैं की तकदीर ही अपना कोई खेल खेल जाए और सबकुछ अपने आप संभल जाए। या तो सपनों में ऐसा होता है या किस्से कहानियों में ऐसा होता है की रातों रात सब कुछ आपके हित में बनता चला जाए। यथार्थ में ऐसा होना मुश्किल है।

क्या करें – अपनी कोशिशों को इस नजर से देखना होगा की आप अपने अंदर प्रेरणा जगा सकें। आपके अंदर हर तरह की क्षमता है और उस क्षमता को इस्तेमाल करने के लिए भी आपको अपने अंदर एक ऐसा जुनून बनाए रखना होगा जो आपसे कुछ बेहतर करवा ले और उसके लिए अपने मन में बिठाई हुई हर तरह की चिंताओं को और अविश्वास को दूर करना होगा।

क्या न करें – सिर्फ दूरस्थान के सपने न देखते चले जाएँ और ऐसा करके आप अपनी तकदीर को आजमाने की कोशिश भी बिल्कुल न करें। तकदीर आपके खिलाफ नहीं है पर आपकी मानसिकता कुछ ऐसी बनी हुई है जिसके चलते आप खुद अपनी ही मदद नहीं कर पा रहे।

End Of Feed