वृश्चिक राशिफल, 07 नवंबर 2022: इस बात पर चिंतामुक्त हो जाने की है जरूरत, मन में न रखें गलतफहमी
Vrischik Rashifal Today (Scorpio Horoscope Today), आज का वृश्चिक राशिफल 07 नवंबर 2022: पीठ पीछे क्या हो रहा है इस बात को लेकर चिंतामुक्त हो जाने की जरूरत है। गलतफहमी भरा समय है और अच्छी भली स्तिथि भी बात को बिगाड़ सकती है। राशिफल के अनुसार जानिए क्या करें और क्या न करें।
Scorpio
Vrischik Rashifal Today (Scorpio Horoscope Today), आज का वृश्चिक राशिफल 07 नवंबर 2022: मतभेद हो सकता है और बात बिगड़ सकती है और उसमें कुछ हद तक आप भी गलती है, पर सबसे बड़ी गलती यह है की मन ही परेशान है और आप अपने मन को शांत रखकर चल नहीं पा रहे और इसी चीज से बचकर निकल जाने की जरूरत है।
क्या करें – पीठ पीछे क्या हो रहा है इस बात को लेकर चिंतामुक्त हो जाने की जरूरत है। जो कुछ हो रहा है वो होगा इंसान सिर्फ एक कठपुतली है पर बहुत ज्यादा सोचकर अपना ही नुकसान करते चले जाने से बचना होगा।
क्या न करें – गलतफहमी भरा समय है और अच्छी भली स्तिथि भी बात को बिगाड़ सकती है इसलिए ऐसी स्तिथि ही न बनने दें जिसके चलते आपके कामकाज पर कोई भी बुरा असर आए। वक्त बहुत तेजी से बदल रहा है थोड़ा सा धैर्य रखेंगे तो यह समय भी बीत जाएगा और हालात बेहतर होते चले जाएंगे।
धन दौलत – पैसे की स्तिथि संभालने से ही संभलेगी इसलिए आपको अपनी मुट्ठी बंद करनी पड़ेगी। अगर आप अपनी बढ़ती हुई जिम्मेदारियों की ओर देखेंगे तो वैसे ही आपको इस बात का आभास होगा की आपको बहुत सारी योजना बनाकर चलना है ताकि आपकी समृद्धि बनी रहे।
काम और कारोबार – काम और कारोबार को इस नजर से देखें की उसमें स्थिरता बनी रहे और स्थिरता बनाए रखने के लिए धैर्य भी बनाना ही होगा। आपकी मेहनत में और आपकी क्षमताओं में कोई कमी नहीं है पर अगर उस चीज का फायदा आपके कामकाज में न नजर आए तो फिर कहीं न कहीं कमी है जिसे सुधारने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited