Vrischika Rashifal Today (Scorpio Horoscope Today), आज का वृश्चिक राशिफल 18 नवंबर 2022: स्वास्थ्य में आ सकती है दिक्कतें, सचेत रहने की है जरुरत
Vrishchik Rashifal Today ( Scorpio Horoscope Today), आज का वृश्चिक राशिफल 18 नवंबर 2022: कामकाज की स्तिथि इसलिए संभली हुई रहेगी क्योंकि उसमें आपकी लगन बढ़ी है। लेकिन इस समय स्वास्थय के प्रति सचेत रहने की जरूरत है।
Vrischika Rashifal 18 November 2022
Vrischika Rashifal Today (Scorpio Horoscope Today), आज का वृश्चिक राशिफल 18 नवंबर 2022: वृश्चिक (Scorpio) – कामकाज की स्तिथि इसलिए संभली हुई है क्योंकि उसमें आपकी लगन बढ़ी है और उसी लगन के चलते आप नई प्रेरणा के साथ अपने काम और कारोबार को अंजाम देना चाह रहे हैं। मुश्किल भरा दौर पीछे छूट गया है अब आगे बढ़ने की जरूरत है।
Horoscope Today, 18 November 2022: यहां पढ़ें आज का राशिफल
क्या करें – कामकाज की स्तिथि ऐसी है जो आपको आगे बढ़ने का मौका देती चली जाए और इसी के चलते आपकी उपलब्धियों का दौर बना रहे। जो लोग आपकी पहले आलोचना कर रहे थे आज वो भी आपका साथ निभाना चाह रहे हैं।
क्या न करें – किसी एसे विकल्प को टटोलने की कोशिश न करें जिसकी अभी कोई जरूरत ही नहीं है क्योंकि उसमें बहुत सारी ऐसी छुपी हुई बातें हो सकती हैं जो आपकी पकड़ में नहीं है, इसलिए अपनी काबलियत और अपने बलबूते पर अपने कदम बढ़ाने की कोशिश कर लें ताकि लोगों के भरोसे चलने से आपसे कोई गलती न होती चली जाए।
सेहत – सेहत की ओर ध्यान देना होगा क्योंकि हो सकता है उसमें पूरी बात की जानकारी न हो और इस वजह से अगर कोई जांच इत्यादि कराने की जरूरत है तो उसमें भी समय लगाना होगा ताकि पूरी बात समझ में आती चली जाए।
धन दौलत – पैसे की स्तिथि ठीक है पर बचत में उतार-चढ़ाव हो सकती है फिर भी आपको इस बात को समझना होगा की आप पैसे से जुड़ी सही योजना बना पाएं ताकि समय का पूरा फायदा उठाया जा सके।
Horoscope Today, 18 November 2022: मेष | वृषभ | मिथुन | कर्क | सिंह | कन्या | तुला | वृश्चिक | धनु | मकर | कुंभ | मीन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक कपूर author
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited