वृषभ राशिफल, 07 नवंबर 2022: किसी भी वजह से कोई गलतफहमी न पैदा होने दें

vrishabha Rashifal Today (Taurus Horoscope Today), आज का वृषभ राशिफल 07 नवंबर 2022: क्या न करें – किसी भी वजह से कोई गलतफहमी न पैदा होने दें, इसलिए अपने विचारों को बहुत सख्त न बनाते चले जाएँ क्योंकि जब भी गलतफहमी का दौर हो तो किसकी गलती हो यह समझ में नहीं आता।

आज का वृषभ राशिफल 07 नवंबर 2022

vrishabha Rashifal Today (Taurus Horoscope Today), आज का वृषभ राशिफल 07 नवंबर 2022: वृषभ (Taurus) – मन की परेशानियाँ इंसान से गलती करवा देती हैं और जब भी नुकसान का अंदेशा हो और कोई रास्ता समझ न आ रहा हो तो परेशानियाँ बढ़ जाती हैं । आप भी कुछ ऐसी ही दौर से गुजर रहे हैं जो आपकी मुश्किलों को बढ़ाए हुए है। अगर मन उचाट हो तो या तो इंसान फैसला नहीं कर पाता और अगर फैसला करता है तो गलत फैसला करता है और दोनों ही वजह से नुकसान हो सकता है।

क्या करें – लोगों से उलझने पैदा होंगी तो झगड़ा हो जाएगा और इसी चीज से बचने की जरूरत है। रिश्तों को संभाले रखना इस समय कठिन हो सकता है और उसके लिए भी अपने मन मे बढ़ते हुए अविश्वास को हटाना पड़ेगा। अगर घर परिवार में कोई बीमार है तो पूरी बात को समझने के लिए जांच और इलाज भी करवाने की जरूरत पड़ेगी।

क्या न करें – किसी भी वजह से कोई गलतफहमी न पैदा होने दें, इसलिए अपने विचारों को बहुत सख्त न बनाते चले जाएँ क्योंकि जब भी गलतफहमी का दौर हो तो किसकी गलती हो यह समझ में नहीं आता।

End Of Feed