वृषभ राशिफल, 08 नवंबर 2022: आज घर-परिवार में रिश्तों को संभाले रखने की कोशिश करनी होगी
vrishabha Rashifal Today (Taurus Horoscope Today), आज का वृषभ राशिफल 08 नवंबर 2022: क्या न करें –अपने व्यवहार को इतना सख्त ना बनाए कि लोगों से उलझन पैदा होनी शुरू हो जाए. मुश्किल यह है कि छोटी सी बात भी आपको मुश्किलों में डाल सकती है, यहां तक कि रिश्तों को संभालने में भी आपको अपनी ओर से कोई गलती नहीं करनी है.
आज का वृषभ राशिफल 08 नवंबर 2022
vrishabha Rashifal Today (Taurus Horoscope Today), आज का वृषभ राशिफल 08 नवंबर 2022: वृषभ (Taurus) –चिंताएं बरकरार हैं पर उन्हें एक नई नजर से देखने की जरूरत है, चिंताओं की वजह से अगर बात बिगड़े तो यह आपकी गलती है इसलिए मन में बिठाई हुई परेशानियों को संभाल लेने की जरूरत है. अपने मन में पहले से तकरार बना लेने से बात बिगड़ सकती है. लोगों के प्रति अच्छा सोचें, सबकुछ ठीक होता चला जाएगा.
क्या करें –अपनी बातों में मधुरता लानी होगी और जो भी करें या कहें, उसमें थोड़ी सी विनम्रता झलकनी चाहिए. पहले से अपने मन में कोई विचार बना लेने से नुकसान ही होता है क्योंकि इंसान उसी विचार को सही मानना शुरू कर देता है, इस समय आपको ऐसी किसी भी तरह की गलती से बचना होगा.
क्या न करें –अपने व्यवहार को इतना सख्त ना बनाए कि लोगों से उलझन पैदा होनी शुरू हो जाए. मुश्किल यह है कि छोटी सी बात भी आपको मुश्किलों में डाल सकती है, यहां तक कि रिश्तों को संभालने में भी आपको अपनी ओर से कोई गलती नहीं करनी है.
धन-दौलत - पैसे की स्थिति बरकरार है इसलिए आप अपनी देनदारी का बोझ कुछ हद तक कम कर सकते हैं. योजना बनानी होगी और खर्चा करते चले जाने से कहीं बेहतर होगा कि आप उस उधार को चुकता कर दें, जो इस समय आपके लिए परेशानियों का सबब हो सकता है.
रिश्ते-नाते - घर-परिवार में रिश्तों को संभाले रखने की कोशिश करनी होगी, अगर किसी भी तरह की बहस है या किसी भी तरह का तकरार है तो उससे भी बचना होगा. अगर हालात आज मुश्किलें दिखा रहे हैं तो आने वाले समय में सुधार भी हो सकता है पर फिलहाल आपको थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत पड़ेगी ताकि रिश्ते संभले रहें.
आज का राशिफल 8 नवंबर 2022
मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि, मकर राशि, कुंभ राशि, मीन राशि
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Aaj Ka Rashifal 19 January 2025: वृष राशि को मिलेगी नौकरी में तरक्की तो धनु राशि वालों का बिगड़ सकता है स्वास्थ, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल
Aaj Ka Rashifal 18 January 2025: कन्या राशि की तरक्की के हैं योग तो वृष राशि वालों का हो सकता है उच्चाधिकारियों से विवाद, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल
Aaj Ka Rashifal 17 January 2025: सकट चौथ के दिन इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत, इस एक राशि पर बसरेगी बप्पा की कृपा, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल
Aaj Ka Rashifal 16 January 2025: गुरुवार के दिन इन पांच राशियों पर बनेगी विष्णु जी की कृपा, जानें सारी राशियों का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 15 January 2025: बुधवार के दिन इन राशि वालों को बढ़ सकता है तनाव, लव लाइफ में आ सकती है परेशानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited