वृषभ राशिफल, 13 नवंबर 2022: घर परिवार में रिश्ते हो रहे हैं बेहतर

vrishabha Rashifal Today (Taurus Horoscope Today), आज का वृषभ राशिफल 13 नवंबर 2022: क्या न करें – लोगों की अच्छी सलाह जरूर मान लें पर अपने हित को पहचानने में कोई गलती न करें बल्कि यहाँ तक कहूँगा की लोगों से जुडने का जो भी मौका मिल रहा है उसे भी हाथ से जाने न दें क्योंकि यह समय आपके आपसी तालमेल को बेहतर कर सकता है।

vrishabha Rashifal Today (Taurus Horoscope Today), आज का वृषभ राशिफल 13 नवंबर 2022: वृषभ (Taurus) – आपने अपनी कोशिशों से अपनी आर्थिक स्तिथि को बेहतर किया है और आने वाले समय में उसमें और सुधार होता चला जा रहा है पर पैसे से जुड़े हर मुद्दे को ध्यानपूर्वक समझना भी होगा और संभालना भी होगा तभी जाकर बात बनेगी।

क्या करें – बिना पूरी बात समझे किसी भी तरह के बड़े परिवर्तन से बचना होगा। अब समय ऐसा बन रहा है जो आपको कोई बड़ा कदम उठाने के लिये प्रेरित करता चला जाए। एक ओर तो लोगों की नाराजगियाँ बनी हुई हैं, दूसरी ओर आप अगर अपने ही पैसे का नुकसान करते चले जाएंगे तो इस समय वो ठीक नहीं होगा।

क्या न करें – लोगों की अच्छी सलाह जरूर मान लें पर अपने हित को पहचानने में कोई गलती न करें बल्कि यहाँ तक कहूँगा की लोगों से जुडने का जो भी मौका मिल रहा है उसे भी हाथ से जाने न दें क्योंकि यह समय आपके आपसी तालमेल को बेहतर कर सकता है।

End of Article
दीपक कपूर author

दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed