Haryana Sarkari Naukri: शपथ के साथ 24 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, CM नायब सैनी ने की घोषणा

Haryana Sarkari Naukri: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नायब सिंह सैनी ने युवाओं को वादा किया था कि बीजेपी की सरकार दोबारा आते ही युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसी क्रम में नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि 17 अक्टूबर को उनके शपथ ग्रहण के साथ ही 24 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

Nayab Singh Saini

Nayab Singh Saini

Haryana Sarkari Naukri: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नायब सिंह सैनी ने युवाओं को वादा किया था कि बीजेपी की सरकार दोबारा आते ही युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसी क्रम में नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि 17 अक्टूबर को उनके शपथ ग्रहण के साथ ही 24 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। पंचकूला में हुई विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैंने संकल्प लिया था शपथ बाद में लूंगा, पहले 24 हजार युवाओं को जॉइनिंग दूंगा. वादे को पूरा करते हुए कल (17 अक्टूबर) नतीजे घोषित किए जाएंगे। बीजेपी जो कहती है वो करती है।"

शपथ के साथ 24 हजार युवाओं को नौकरी

वीडियो में नायब सिंह सैनी ने कहा, "रिजल्ट तैयार है लेकिन जब हम निकालने लगे तो विपक्षी दल इलेक्शन कमीशन के पास चले गए। हाई कोर्ट गए तो रिजल्ट पर रोक लग गई। हमने यह घोषणा की थी कि हम सबसे पहले बच्चों को ज्वाइनिंग लेटर देंगे, फिर शपथ ग्रहण करेंगे। कल शपथ के साथ रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। कल 24 हजार बच्चों के रिजल्ट जारी हो जाएंगे।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited