AFMS Medical Officer Recruitment 2024: भारतीय सेना में मेडिकल ऑफिसर बनने का मौका, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

AFMS Medical Officer Recruitment 2024: आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर 16 जुलाई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

AFMS Medical Officer Recruitment 2024

AFMS Medical Officer Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युावओं के लिए अच्छी खबर है। आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (AFMS) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर 16 जुलाई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 4 अगस्त निर्धारित की गई है।

Indian Army Medical Officer Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 450 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, महिलाओं के लिए 112 पद और पुरुषों के लिए 338 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन इंटरव्यू, फिजिकल और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि इंटरव्यू का आयोजन 28 अगस्त 2024 से किया जाएगा। वहीं, एडमिट काड इंटरव्यू से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा।

AFMS Medical Officer Recruitment 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही मेडिकल काउंसिल/एनबीई/एससीआई में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। इसके अलावा 31 दिसंबर 2024 को एमबीबीएस डिग्री धारकों की आयु 30 साल और पीजी डिग्री धारकों की 35 साल से कम होनी चाहिए। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End Of Feed