Agnipath Scheme News: अग्निपथ योजना, सेना में सेवा देने वाले अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी

Agnipath Scheme 2024 in Hindi: अमित शाह ने कहा कि हरियाणा के अग्निवीरों के लिए नौकरी सुनिश्चित करना भाजपा की जिम्मेदारी है। जो सेना में सेवा देगा ऐसे अग्निवीरों को नौकरी जरूर दी जाएगी। केंद्र सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ योजना शुरू की थी। इसमें केवल चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें से 25 प्रतिशत को नियमित सेवा में बनाए रखने का प्रावधान है।

Agnipath Scheme News

अग्निपथ योजना 2024

Agnipath Scheme 2024 in Hindi: अमित शाह ने अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा, कहा- सेना में सेवा देने वाले अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा के अग्निवीरों के लिए नौकरी सुनिश्चित करना भाजपा की जिम्मेदारी है।

हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर फर्जी नैरेटिव फैलाने का आरोप लगाया।

अग्निवीर सैनिकों को लेकर राहुल गांधी ने कहा

अमित शाह ने कहा, "राहुल गांधी ने दावा किया कि अग्निवीर सैनिकों के पास न तो काम होगा और न ही पेंशन। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि अग्निपथ योजना के तहत सैनिकों को पुलिस सेवाओं में 20 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है। अगर कोई अग्निवीर वापस लौटता है तो वह बिना नौकरी के नहीं रहेगा और भाजपा इसकी जिम्मेदारी लेती है।"

अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस, खासकर राहुल 'बाबा' राजनीति कर रहे हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं हरियाणा के युवाओं से कहना चाहता हूं कि 'हुड्डा एंड कंपनी', जिनका काम झूठ फैलाना है, वे कह रहे हैं कि अग्निवीरों का बाद में क्या होगा... लेकिन मैं जो कहता हूं, वो करता हूं।"

अग्निपथ योजना की शुरुआत

केंद्र सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ योजना शुरू की थी। इसमें केवल चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें से 25 प्रतिशत को नियमित सेवा में बनाए रखने का प्रावधान है। नई योजना के तहत भर्ती किए गए लोगों को अग्निवीर कहा जाता है।

फिट सैन्य बल किया जाएगा सुनिश्चित

सरकार ने कहा कि पुरानी व्यवस्था को बदलने से सशस्त्र बलों की आयु सीमा कम होगी, एक फिट सैन्य बल सुनिश्चित होगा और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम तकनीकी रूप से कुशल युद्ध लड़ने वाला बल तैयार होगा।

(IANS इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited