AIIMS Nagpur Recruitment 2024: एम्स नागपुर में सरकारी नौकरी, विभिन्न पदों पर कर सकते हैं अप्लाई
AIIMS Nagpur Faculty Recruitment 2024: एम्स नागपुर में सरकारी नौकरी करने का मौका है, इस सरकारी वैकेंसी की जानकारी रोजगार समाचार (19-25) में है। इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों को भरा जाएगा, जानें कौन व कब तक कर सकता है अप्लाई, किस पद पर कितनी होगी सैलरी
एम्स नागपुर भर्ती 2024
AIIMS Nagpur Faculty Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स नागपुर) ने रोजगार समाचार अक्टूबर (19-25) 2024 में विभिन्न संकाय पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। AIIMS Nagpur Recruitment 2024 के तहत प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर सहित कुल 62 पदों को भरा जाना है। जानें कौन व कब तक कर सकता है इन सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई व किस पद पर कितनी होगी सैलरी
AIIMS Nagpur Recruitment 2024 Date
इन संकाय पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिए 07 नवंबर, 2024 तक या उससे पहले आवेदन किया जा सकता है।
एम्स नागपुर 2024 रिक्ति विवरण
भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 62 संकाय पदों को भरा जाना है। देखें किस पद पर कितनी रिक्तियां हैं
AIIMS Nagpur Recruitment 2024 Post Detail
प्रोफेसर | 12 |
एडिशनल प्रोफेसर | 12 |
एसोसिएट प्रोफेसर | 18 |
सहायक प्रोफेसर | 20 |
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका देखें:-
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें- https://forms.gle/kyDVxHf8ABfocgsu9
चरण 2: AIIMS Nagpur Recruitment 2024 Online Apply Link क्लिक करें।
चरण 3: आवश्यक विवरण भरें।
चरण 4: आवेदन पत्र जमा करें, और इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
पद का नाम | वेतनमान |
प्रोफेसर लेवल | लेवल 14ए (168900-220400) 7वें सीपीसी के अनुसार सामान्य भत्ते एनपीए सहित (if applicable)। |
अतिरिक्त प्रोफेसर | लेवल13 ए2+ (148200 – 211400) 7वें सीपीसी के अनुसार प्लस सामान्य भत्ते एनपीए सहित (if applicable)। |
एसोसिएट प्रोफेसर | लेवल- 13ए1+ (138300 – 209200) 7वें सीपीसी के अनुसार प्लस सामान्य भत्ते एनपीए सहित (if applicable)। |
सहायक प्रोफेसर लेवल | लेवल- 12 (101500 – 167400) 7वें सीपीसी के अनुसार प्लस सामान्य भत्ते एनपीए सहित (if applicable) |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited