Army Ordnance Corps Recruitment 2024: भारतीय सेना में जाने का मौका, सैकड़ों पदों के लिए आई वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Army Ordnance Corps (AOC) Recruitment 2024 Notification: आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) भर्ती 2024 चल रही है, इसके तहत 723 जूनियर ऑफिसर, असिस्टेंट, फायरमैन, ट्रेड्समैन और मल्टी-टास्क स्टाफ जैसे कई पदों पर अप्लाई का मौका है। जानें किस पद पर क्या मांगी गई है योग्यता

AOC Recruitment 2024

आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) भर्ती 2024

Junior Office Assistant (JOA) 27Tradesman Mate 389Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Notification Pdf: आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) भर्ती 2024 चल रही है, इसके तहत जूनियर ऑफिसर, असिस्टेंट, फायरमैन, ट्रेड्समैन और मल्टी-टास्क स्टाफ जैसे कई पदों को भरा जाएगा। Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Notification के तहत 723 रिक्तियां हैं। यह भर्ती अभियान भारतीय सेना की सहायता सेवाओं में शामिल होने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक शानदार अवसर है।

आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) भर्ती 2024 के लिए आवेदन के लिए आपको aocrecruitment.gov.in पर जाने की जरूरत है।

Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Date

  • आधिकारिक अधिसूचना 14 नवंबर, 2024 को जारी की गई थी।
  • आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2024 है।
  • आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन

Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Notification Pdf

Army Ordnance Corps Recruitment 2024 in Hindi

Material Assistant (MA) 19
Carpenter & Joiner 07
Fireman 247
Tele Operator Grade-II 14
Civil Motor Driver (OG) 04
Junior Office Assistant (JOA) 27
Painter & Decorator 05
MTS (Multi-Tasking Staff) 11
Tradesman Mate 389
Total 723
Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष
नियम और विनियम लागू होने पर आयु में छूट के लिए पात्रता निर्धारित करेंगे।

Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Eligibility Criteria

  • मैटेरियल असिस्टेंट (MA) - किसी भी विषय में स्नातक
  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) - 12वीं पास या समकक्ष, साथ ही कंप्यूटर प्रवीणता
  • सिविल मोटर ड्राइवर (OG) - 10वीं पास व वैध ड्राइविंग लाइसेंस
  • टेली ऑपरेटर ग्रेड-II और फायरमैन - 10वीं पास
  • MTS और ट्रेड्समैन मेट - 10वीं पास या समकक्ष

Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Sarkari Result

  • सामान्य (GEN)/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 100 रुपये
  • अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST): 100 रुपये

Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Selection Process

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आवेदन किए गए पद के आधार पर, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा या कौशल परीक्षण के लिए उपस्थित होना पड़ सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited